Agra News: पीडब्ल्यूडी कर्मचारी की हत्या के मामले में बेटा सहित 4 आरोपी बरी

आगरा। अंगोछे से गला घोटकर पीडब्ल्यूडी कर्मचारी की हत्या करने के मामले में पुलिस ने ठीक से साक्ष्य नहीं जुटाए। इस पर एडीजे-29 दिनेश कुमार चौरसिया ने मृतक के बेटे ओम सहित 4 आरोपियों को बरी करने के आदेश दिए। थाना फतेहाबाद में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, जिला फिरोजाबाद के रहन की मड़य्या निवासी अनिल कुमार ने तहरीर दी थी। बताया कि उनके पिता रामप्रकाश पीडब्ल्यूडी कर्मचारी थे। 22 नवंबर 2023 की शाम 4 बजे थाना फतेहाबाद क्षेत्र के गांव बड़ा मीरपुरा निवासी रिश्ते के चाचा पप्पू के बेटे लवकेश की शादी में शामिल होने गए थे। अगले दिन 23 को सुबह 6 बजे प्रेम सिंह नाम के व्यक्ति ने उन्हें मोबाइल पर फोन किया। बताया कि उनके पिता राम प्रकाश की किसी ने अंगोछे से गला घोटकर हत्या कर दी है। शव प्रेम सिंह के ट्यूबवेल के पास मिला है। प्रेम सिंह ने बताया कि रामप्रकाश रात को ट्यूबवेल पर ही सोए थे। रात 9:30 बजे एक लड़का वहां आकर उन्हें बाइक पर बैठाकर ले गया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया। मृतक राम प्रकाश के बेटे अनिल ने 25 नवंबर 2023 को फिर से थाने पर तहरीर दी। पुलिस को बताया कि पिता की हत्या उसके भाई ओम ने अपने साथियों के साथ मिलकर की है। भाई ओम गलत सोहबत में पड़ने के कारण जुआ आदि खेलता था। उसने लोगों से रुपये उधार लिए थे जो उन्हें चुकाने थे। भाई आए दिन पिता से रुपयों की मांग करता था। मना करने पर वह अभद्रता कर पिता को जान से मारने की धमकी देता था। थानाध्यक्ष फतेहाबाद ने विवेचना के दौरान मृतक के पुत्र ओम, उसके साथी बबलू शंकर और जय किशन को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया। वहां से जेल भेजा था। 10 गवाह अदालत में पेश हुए। पुलिस के दिए साक्ष्यों से आरोप साबित नहीं हुए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2026, 03:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: पीडब्ल्यूडी कर्मचारी की हत्या के मामले में बेटा सहित 4 आरोपी बरी #FourAccused #IncludingSon #AcquittedInPWDEmployee'sMurderCase #SubahSamachar