Hamirpur (Himachal) News: सीने से लाड़ले की फोटो लगाए बैठे हैं पिता

हमीरपुर। छोटी ही उम्र में मेरा लाड़ला सबको भगवान के सहारे छोड़ गया। वह ऐसा जख्म दे गया है जो उम्र भर नहीं भरेगा। लेकिन, इस बात का गर्व है कि बेटे ने भारत माता की रक्षा की खातिर बलिदान दिया है। यह कहना है कि शहीद के पिता विजय कुमार का। पिता अपने लाड़ले की फोटो सीने से लगाकर रो रहे हैं। भीतर से टूट चुके पिता अपनी बिलखती पत्नी समेत परिवार के अन्य सदस्यों को ढांढस भी बंधा रहे हैं। शहीद सैनिक अमित शर्मा की पार्थिव देह सोमवार को उसके पैतृक गांव में पहुंचने की उम्मीद है। बर्फीली वादियों से निकाल कर शहीद की पार्थिव देह को भारतीय सेना ने शनिवार दोपहर को श्रीनगर स्थित आर्मी अस्पताल पहुंचा दिया है। यहां पर पोस्टमार्टम के बाद रविवार दोपहर बाद पार्थिव देह को हिमाचल के जिला हमीरपुर के लिए एयर लिफ्ट किया गया है। लेकिन, शाम होने के चलते सेना ने परिवार वालों से बातचीत करके पार्थिव शरीर को चंडी मंदिर स्थित सेना के कैंप में रखने का निर्णय लिया। रविवार देर रात अंतेष्टि नहीं हो सकती थी।अब सोमवार को पैतृक गांव में सैनिक सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार होगा। शहीद अमित शर्मा (23) के आखिरी दीदार के इंतजार में मां-पिता, भाई और बहन की आंखें पथरा गई हैं। पिछले छह दिन से परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्राम पंचायत धनेड़ के तहत तलाशी खुर्द किरवीं गांव के रहने वाले भारतीय सैनिक अमित शर्मा बीती 10 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में बर्फ पर फिसलने से शहीद हो गए। घरवाले उसकी पार्थिव देह आने का पिछले पांच दिन से इंतजार कर रहे हैं। शहीद के घर पर पिछले छह दिन से चूल्हा नहीं जला है। परिवार के कई सदस्यों ने भोजन तक ग्रहण नहीं किया। वहीं, घर पर शोक जताने वालों का तांता लगा है। परिजन बार-बार घर के रास्ते की तरफ टकटकी लगाए अपने जिगर के टुकड़े की पार्थिव देह के आने का इंतजार कर रहे हैं। उधर, एडीसी हमीरपुर जितेंद्र सांजटा ने कहा कि शहीद अमित शर्मा की पार्थिव देह रविवार देर शाम को चंडीगढ़ चंडीमंदिर पहुंच चुकी है। लेकिन, देर रात अंतिम संस्कार नहीं हो सकता। इसलिए सोमवार को सुबह चंडी मंदिर से सड़क मार्ग से पार्थिव शरीर को हमीरपुर स्थित शहीद के पैतृक गांव पहुंचाया जाएगा। सोमवार सुबह पैतृक गांव में सैनिक एवं राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि होगी।परिजन दूल्हे के लिबास में विदा करेंगे अपने जांबाज बेटे को 23 वर्षीय शहीद अमित शर्मा अभी अविवाहित था। सोमवार सुबह परिजन उसे दूल्हे की तरह सजाकर विवाह की रस्में पूरी करेंगे। पार्थिव देह पर पेंट-कोट, सेहरा, नोटों का हार पहनाया जाएगा। इसके बाद ही उसे घर से विदा किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2023, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: सीने से लाड़ले की फोटो लगाए बैठे हैं पिता #MortyarNewsHamirpur #SubahSamachar