UP: नोटों की गड्डियों का ढेर, बेशकीमती आभूषण...प्रेमिका के लिए की इतनी बड़ी चोरी, जीवनभर के लिए न रहे कोई कमी

प्रेमिका के साथ शादी कर बंगलूरू में बसने के लिए सिकंदरा क्षेत्र की रोजर शू फैक्टरी में सुपरवाइजर ने ही चोरी कराई थी। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी सुपरवाइजर, उसके सगे भाई और दोस्त को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया। पीड़ित ने 54 लाख रुपये और जेवर चोरी होना बताया था। पर, आरोपियोंं से 66 लाख नकद, 7.5 करोड़ से अधिक कीमत के गहने और चांदी के बर्तन बरामद हुए। पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। कमिश्नरेट में किसी चोरी की घटना में यह अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी है। सिकंदरा के नेशनल हाईवे स्थित रोजर शू इंडस्ट्रीज में 18 जनवरी की रात छत के रास्ते घुसे चोरों ने पहली मंजिल पर फैक्टरी संचालक के ऑफिस में बने लॉकर से नकदी और गहने चोरी किए थे। अगले दिन संचालक दीपक बुद्धिराजा ने प्राथमिकी दर्ज कराई। उन्होंने शिकायत में गहने और नकदी की जानकारी नहीं दी। बाद में 54 लाख रुपये और पत्नी के गहने हाेने की जानकारी दी। 2016 में गहनों का मूल्य 85 लाख रुपये होना बताया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2026, 08:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: नोटों की गड्डियों का ढेर, बेशकीमती आभूषण...प्रेमिका के लिए की इतनी बड़ी चोरी, जीवनभर के लिए न रहे कोई कमी #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraTheftCase #ShoeFactoryRobbery #FactorySupervisorArrested #7.5CroreJewelleryRecovery #BengaluruPlan #GirlfriendAngle #BiggestPoliceRecoveryAgra #आगराचोरीमामला #रोजरशूफैक्टरी #फैक्टरीसुपरवाइजरगिरफ्तार #SubahSamachar