Railway News: पीलीभीत-गोरखपुर एक्सप्रेस का इज्जतनगर तक विस्तार फिलहाल निरस्त, 27 नवंबर से संचालन की उम्मीद

रेलवे ने गोरखपुर-पीलीभीत-गोरखपुर एक्सप्रेस का इज्जतनगर तक होने वाला विस्तार फिलहाल निरस्त कर दिया है। सोशल मीडिया के जरिये यह खबर मिलते ही लोगों में मायूसी छा गई। रेलवे ने ट्रेन नंबर 15009/15010 गोरखपुर-पीलीभीत-गोरखपुर का विस्तार इज्जतनगर तक करने की अधिसूचना जारी करने के साथ ही समय सारिणी भी जारी कर दी थी। अधिसूचना के मुताबिक गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस 24 नवंबर की रात गोरखपुर से चलकर 25 को 12:45 इज्जतनगर तक जाती और उसी दिन ट्रेन नंबर 15010 बनकर इज्जतनगर से अपरान्ह 15:10 बजे वापस गोरखपुर रवाना हो जाती। जोनल मुख्यालय गोरखपुर से रविवार की रात 11:20 बजे जारी पत्र के जरिए इस ट्रेन के इज्जतनगर तक विस्तार का निरस्तीकरण आदेश जारी किया गया। समय सारिणी और क्रू को लेकर आ रही है समस्या रेलवे के सूत्रों के मुताबिक आपाधापी में इस ट्रेन के इज्जतनगर तक विस्तार की अधिसूचना तो जारी कर दी गई, लेकिन इसके संचालन में समय सारिणी और क्रू (चालक दल) को लेकर समस्या आ रही है। इसी से इसका इज्जतनगर तक विस्तार फिलहाल निरस्त कर दिया गया है। ये समस्या दूर करने के बाद शायद दोबारा इसके विस्तार का आदेश जारी हो। व्यापारियों में मायूसी मेन मार्केट मैलानी के जनरल स्टोरी व्यवसायी अमित मुखर्जी ने आमान परिवर्तन के काफी समय बाद एक ट्रेन के इज्जतनगर (बरेली) जाने की खबर से लोगों में खुशी हुई थी, लेकिन विस्तार से पहले ही इसके विस्तार को ग्रहण लग गया। ट्रेन का इज्जतनगर तक विस्तार निरस्त होने की खबर मिलते ही लोगों में मायूसी छा गई। मैलानी के फुटवियर विक्रेता सनव्वर अली ने कहा कि बरेली तक ट्रेनें न जाने से बरेली थोक मंडी जाना बहुत मुश्किल और खर्चीला है। गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस का इज्जतनगर तक विस्तार सुनकर बेहद खुशी हुई थी। बरेली तक पहुंचना आसान हो जाता, लेकिन रेलवे ने विस्तार से पहले ही इस ट्रेन का इज्जतनगर तक विस्तार निरस्त कर दिया, जिससे ट्रेन से बरेली तक पहुंचने की उम्मीदें टूट गईं। मैलानी के एलआईसी एजेंट प्रताप सिंह रावत ने कहा कि गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस का इज्जतनगर तक विस्तार होने से बरेली तक आना-जाना आसान हो जाता। आमान परिवर्तन के बाद जिला ट्रेन से बरेली तक नहीं जुड़ सका है। इस ट्रेन का इज्जतनगर तक विस्तार निरस्त हो जाने से जिले के लोगों का ट्रेन से इज्जतनगर जाकर बरेली तक पहुंचने का सपना फिलहाल टूट गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 23:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Railway News: पीलीभीत-गोरखपुर एक्सप्रेस का इज्जतनगर तक विस्तार फिलहाल निरस्त, 27 नवंबर से संचालन की उम्मीद #CityStates #Bareilly #LakhimpurKheri #Pilibhit #UttarPradesh #Pilibhit-gorakhpurExpress #Izzatnagar #Railway #SubahSamachar