Chamoli News: पोखरी क्षेत्र में 24 घंटे बाद बहाल हुई विद्युत आपूर्ति
पोखरी क्षेत्र में 24 घंटे बाद बहाल हुई विद्युत आपूर्तितहसील मुख्यालय में 16 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे बाद बहाल हुई बिजलीपोखरी (चमोली)। बारिश और बर्फबारी होते ही पोखरी क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था चरमरा गई। तहसील मुख्यालय सहित विकासखंड के 100 से अधिक गांव में आपूर्ति ठप रही। कड़ाके की ठंड में बिजली न होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। शनिवार को करीब 24 घंटे बाद बिजली आपूर्ति पूरी तरह बहाल की जा सकी। शुक्रवार को मौसम खराब होने के साथ ही बारिश और बर्फबारी के कारण पूरे विकासखंड में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। लंबे समय तक बिजली नहीं रहने से लोगों के मोबाइल फोन डिस्चार्ज हो गए, वहीं हीटर बंद रहने से ठंड में परेशानी बढ़ गई। कड़ी मशक्कत के बाद सुबह करीब नौ बजे तहसील क्षेत्र में बिजली बहाल की गई, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में अपराह्न तीन बजे आपूर्ति सुचारु हो पाई।बगथल, भिकोना, खाल, रडुवा, कांडई चंद्रशिला, जौरासी, डुंगर, तोणजी, सलना, डांडा, नैल, नौली, मसोली, गुणम, पाटी, जखमाला, सिदेली, कलसीर और डांडागैर सहित अन्य गांवों में बिजली आपूर्ति 24 घंटों बाद बहाल की गई। ऊर्जा निगम के अवर अभियंता धीरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि लाइन में आई तकनीकी खराबी के कारण आपूर्ति बाधित हुई थी जिसे ठीक कर बिजली सुचारु कर दी गई है।इंसेटगोपेश्वर में बार-बार गुल हो रही बिजलीगोपेश्वर। जिला मुख्यालय गोपेश्वर में भी बिजली सप्लाई का हाल बुरा है। पिछले कई दिनों से नगर में बिजली की अघोषित कटौती की जा रही है। खासकर दोपहर के समय बिना किया बिजली के आने और जाने का कुछ पता नहीं है। कभी भी बिजली गायब हो रही है। दिन भर बिजली जाने से विभागीय कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं, साथ ही लोगों को भी घरों में रोज मर्रा के कार्यों को करने में दिक्कत हो रही है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2026, 18:03 IST
Chamoli News: पोखरी क्षेत्र में 24 घंटे बाद बहाल हुई विद्युत आपूर्ति #ElectricitySupplyRestoredInPokhriAreaAfter24Hours #SubahSamachar
