Budaun News: जिला अस्पताल में आठ घंटे गुल रही बिजली, परेशान हुए मरीज

बंद रहे एक्स-रे, सीटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड कक्ष, कई मरीज लौटेदोपहर दो बजे तक बिजली आने का इंतजार करके रहे मरीज-तीमारदारबदायूं। सोमवार को एक तार टूटने से जिला अस्पताल की बिजली आठ घंटे गायब रही। इस कारण अस्पताल में आने वाले मरीजों के एक्स-रे, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड और ऑपरेशन भी नहीं हो पाए। कई मरीज सुबह से दोपहर तक बिजली आने का इंतजार करके लौट गए। जिला अस्पताल के ट्रांसफॉर्मर से सोमवार की सुबह करीब छह बजे बिजली का एक तार टूट गया था, जिससे पूरे अस्पताल की सप्लाई ठप हो गई। आठ बजे अस्पताल खुला तो मरीजों का पहुंचना शुरू हुआ। सुबह दस बजे तक मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई थी। एक दिन पहले रविवार को अस्पताल बंद रहने से सोमवार को और ज्यादा मरीज आए थे। मरीजों को दिक्कत तब हुई जब दोपहर 12 बजे तक उनके एक्स-रे, सीटी स्कैन, अल्ट्रॉसाउंड और ऑपरेशन तक नहीं हुए। सारे कक्ष तक बंद पड़े रहे। मरीज कर्मचारियों से जेनरेटर चलवाने की मांग कर रहे थे, लेकिन कर्मचारी तेल न होने का हवाला दे रहे थे। बदहाल व्यवस्था देखकर कई मरीज एकत्र होकर सीएमएस कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एक्स-रे, सीटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड आदि न होने की शिकायत की। सीएमएस ने मामले की जानकारी जुटाई तो पता चला कि ट्रांसफॉर्मर से एक तार टूट गया है। उनकी सूचना पर दोपहर पौने दो बजे तक तार जोड़ने का काम चलता रहा, तब कहीं सप्लाई चालू हुई। तब तक अस्पताल से तमाम मरीज अपने घर लौट गए। सप्लाई ठीक होने पर साढ़े चार बजे तक खोला रहा अस्पतालजिला अस्पताल में करीब पौने दो बजे सप्लाई ठीक हुई। सीएमएस ने आश्वासन दिया था कि मरीजों का जरूरी कार्य कराया जाएगा। उनके आदेश पर साढ़े चार बजे तक अस्पताल खोला गया। मरीजों के एक्स-रे, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड कराए गए। सप्लाई ठप रहने तक नहीं हुईं खून की जांचेंजिला अस्पताल में बिजली व्यवस्था ठप रहने से एक्स-रे, सीटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड कक्ष बंद रहे। वहीं खून की जांचें भी नहीं हो सकीं। सारी मशीनें बंद पड़ी रहीं। मरीजों का जांच कराने के लिए रजिस्ट्रेशन तक नहीं हो पाया। उसका कंप्यूटर भी बंद पड़ा रहा। एक्स-रे कराने अस्पताल आए थे, लेकिन यहां तो एक्स-रे ही नहीं हो सका। हम सुबह दस बजे आ गए थे, लेकिन 12 बजे तक यह नहीं हो हुआ। - कृष्णा, अहोरामई जब अस्पताल में बिजली नहीं आ रही है तो दूसरा इंतजाम भी होना चाहिए था। अस्पताल में वो भी नहीं है। ऐसे तो किसी मरीज की जान भी चली जाएगी। यह तो बहुत बड़ी समस्या है। - रामबाबू, बिचौला उसहैतसुबह से बिजली सही करा दी जाती तो हमें ज्यादा इंतजार न करना पड़ता। तमाम मरीज इंतजार में बैठे रहे। इनका कोई ध्यान नहीं है। अस्पताल में तो सब ऐसा ही इंतजाम होता है।- छोटेलाल, सहसवानएक्स-रे कराने आए थे। अस्पताल के लोगों ने बताया कि बिजली नहीं आ रही। ऐसे में कुछ तो इंतजाम करते, जिससे मरीज परेशान न होते। अब फिर किराया खर्च करना पड़ेगा। -अल्लारक्खा, दुगरैयासुबह छह बजे तार टूट गया था। कर्मचारियों को लगवाकर तार जुड़वाया गया है। करीब पौने दो बजे बिजली आई। हमने साढ़े चार बजे तक अस्पताल खुलवाया। जरूरी कार्य किए गए इसके बाद तमाम मरीजों के एक्स-रे, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड और ऑपरेशन भी हुए।- डॉ. विजय बहादुर राम, सीएमएस जिला अस्पताल

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 00:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Health



Budaun News: जिला अस्पताल में आठ घंटे गुल रही बिजली, परेशान हुए मरीज # #Health #SubahSamachar