Kangra News: जवाली में खोला जाए ईसीएचएस अस्पताल

रैहन (कांगड़ा)। पूर्व सैनिकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को जवाली के पूर्व विधायक अर्जुन सिंह की अध्यक्षता में कांगड़ा-चंबा के सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज से मुलाकात कर जवाली में ईसीएचएस अस्पताल खोलने की मांग उठाई। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कार्यकाल में अस्पताल स्थापना के लिए भूमि का चयन कर उसे कैबिनेट से मंजूरी दिलाकर रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के नाम हस्तांतरित कर दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद अस्पताल का कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। पूर्व सैनिकों ने कहा कि अस्पताल खुलने से जवाली, रैहन, फतेहपुर और नूरपुर क्षेत्र के हजारों पूर्व सैनिक और उनके परिवारजनों को उपचार सुविधा मिलेगी। सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वह इस मामले को गंभीरता से लेते हुए रक्षा मंत्रालय से शीघ्र बात करेंगे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 20:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: जवाली में खोला जाए ईसीएचएस अस्पताल #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar