Kangra News: चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
कंडवाल (कांगड़ा)। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सतीश धीमान ने वीरवार को कंडवाल में चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि तेज रफ्तार, शराब पीकर गाड़ी चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण होता है। इससे सभी चालकों को बचना चाहिए। उन्होंने चालकों को चालान प्रक्रिया, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण, प्रदूषण जांच से संबंधित नियमों के बारे में भी अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तड़पते हुए देखने के बजाय उसे अस्पताल पहुंचाकर मानवीय कर्तव्यों का पालन बेझिझक कर सकते हैं। इसके लिए आपको पुलिस अथवा अस्पताल प्रशासन की ओर से आगे की किसी भी आवश्यक कार्रवाई या रुकने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। इस मौके पर परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति पंफलेट बांट कर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2026, 17:11 IST
Kangra News: चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक #DriversMadeAwareAboutRoadSafety #SubahSamachar
