Karnal News: डेंगू का खतरा बरकरार, छह नए मरीज मिले

- इस सप्ताह 46 नए केस आए सामने, 478 पहुंची मरीजों की संख्यासंवाद न्यूज एजेंसी करनाल। डेंगू का खतरा अभी बरकरार है। नवंबर के दूसरे सप्ताह में 28 तो तीसरे सप्ताह में 46 डेंगू मरीज मिले हैं। वहीं सोमवार को छह नए मरीज मिलने से डेंगू मरीजों की संख्या 478 पर पहुंच गई है। उप-सिविल सर्जन डॉ. अनु शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने सोमवार को 8308 घरों में मच्छर के लार्वा की जांच की। जिनमें 34 घरों के विभिन्न स्थानों पर लार्वा मिला और 24 मकान मालिकों को नोटिस थमाया। इसके साथ-साथ सोमवार को छह डेंगू पॉजिटिव पाए गए। ऐसे में अब जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 478 पहुंच चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें अभी तक जिले के छह लाख 78 हजार 910 घरों को चेक कर चुकी है। जिनमें अभी तक 6820 घरों में मच्छर का लार्वा मिला है और टीमों ने कुल 3708 मकान मालिकों को नोटिस थमाया है। जिले में मिले डेंगू मरीजकरनाल शहर में 202, असंध 12, घरौंडा 17, इंद्री 83, कुंजपुरा 45, निगदू तीन, नीलोखेड़ी दो, निसिंग 41, पाढ़ा 14, सांभली 22, तरावड़ी 33 और बल्ला में एक मरीज मिला है। इस सप्ताह मिले मरीजतारीख केस 13 नवंबर 03 14 नवंबर 05 15 नवंबर 08 16 नवंबर 06 17 नवंबर 05 18 नवंबर 07 19 नवंबर 06 20 नवंबर 06

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 21, 2023, 02:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Karnal News: डेंगू का खतरा बरकरार, छह नए मरीज मिले #DengueThreatContinues #SixNewPatientsFound #SubahSamachar