Bijnor News: बकाया भुगतान को लेकर किसानों का प्रदर्शन

बिजनौर। गन्ना बकाया भुगतान शीघ्र दिलाने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानू के पदाधिकारियों व किसानों ने सोमवार को डीसीओ आफिस में प्रदर्शन कर धरना दिया। धरने पर वक्ताओं ने बिजनौर चीनी मिल से निकलने वाली छाई का प्रबंध करने की मांग की गई। भारतीय किसान यूनियन भानू के बैनर तले अनेक किसान सोमवार को जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय पर पहुंचे। वहां उन्होंने बकाया भुगतान सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और धरना देकर बैठ गए। धरने पर वक्ताओं ने बिलाई चीनी मिल बकाया भुगतान दिलाने, बिजनौर शुगर मिल की छाई का प्रबंध किया जाने, गन्ना मिल से निकलने वाली मैली किसानों को मुफ्त या उचित दाम पर किसानों को उपलब्ध कराने आदि मांगों को उठाया। बाद में संगठन की ओर से मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन जिला गन्ना अधिकारी पीएन सिंह को सौंपा गया। धरने पर भाकियू भानू के जिलाध्यक्ष चौधरी रोहिताश सिंह प्रधान, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष नीरज कुमार चाहल, हिमांशु चौधरी, मोहित कुमार, सुखवेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार, अनुदीप सिंह, गजेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, संजीव कुमार, सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Bijnor news



Bijnor News: बकाया भुगतान को लेकर किसानों का प्रदर्शन #BijnorNews #SubahSamachar