UP: कत्ल के 29 मिनट बाद मांगी फिरौती...इसलिए मासूम को मारा; कारोबारी के बेटे को अगवा कर हत्या करने की कहानी
चित्रकूट के बरगढ़ थाना इलाके में कपड़ा कारोबारी अशोक केसरवानी के बेटे आयुष (13) का गुरुवार शाम अपहरण करने के बाद रस्सी से गला कस कर हत्या कर दी गई। हत्याकांड की पृष्ठभूमि में किराए का मकान खाली कराने का विवाद सामने आया है। हत्यारों ने शव को अपने घर में ही शौचालय में दफना दिया था। इसके बाद गुमराह करने के लिए 40 लाख की फिरौती मांगी। पुलिस और प्रयागराज की एसटीएफ टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी इरफान और कल्लू को दबोच लिया। फिरौती में इस्तेमाल फोन को बरामद करने के लिए पुलिस दोनों को जंगल ले गई। जहां भागने के दौरान आरोपियों ने पुलिसकर्मी का असलहा छीनकर फायर किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2026, 09:30 IST
UP: कत्ल के 29 मिनट बाद मांगी फिरौती...इसलिए मासूम को मारा; कारोबारी के बेटे को अगवा कर हत्या करने की कहानी #CityStates #Kanpur #Chitrakoot #UttarPradesh #SubahSamachar
