एनडीए का आकार बढ़ाने और संगठन को मजबूत करने की तैयारी में बीजेपी

लोकसभा चुनाव में विपक्ष की चुनौतियों से निपटने के लिए भाजपा की योजना राजग का आकार बढ़ाने और जरूरी बदलावों के जरिए राज्यों के संगठन को चाक चौबंद करने की है। इस रणनीति के तहत पार्टी नेतृत्व इसी महीने राजग का कुनबा बढ़ाने की योजना को अंतिम रूप देगी। इसके अलावा पार्टी इसी महीने मध्यप्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक के संगठन को नयाचेहरा देने के साथ इन राज्यों सेजुड़े सभी मुद्दों को सुलझाएगी। इसके अलावा केंद्रीय संगठन में भी परिवर्तन किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jun 08, 2023, 11:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




एनडीए का आकार बढ़ाने और संगठन को मजबूत करने की तैयारी में बीजेपी #IndiaNews #National #Bjp #MarathonMeetings #AmitShah #JpNadda #BjpMission2024 #BlSantosh #LokSabhaElection2024 #IndiaNewsInHindi #SubahSamachar