VIDEO: अटल बिहारी वाजयेपी पर्वतारोहण संस्थान में स्पोर्ट क्लाइंबिंग चैंपियनशिप शुरू
अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली में स्पोर्ट क्लाइंबिंग कोचिंग शिविर एवं 8वीं स्पोर्ट क्लाइंबिंग चैंपियनशिप शुरू हो गई है। सात नवंबर तक चलने वाली प्रतियोगिता में 50 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। यहां से चयनित होने वाले प्रशिक्षु राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भाग लेंगे। प्रतिभागी प्रशिक्षण के साथ लीड क्लाइंबिग, स्पीड क्लाइंबिग और बोल्डरिंग जैसी प्रतिस्पर्धा का भी आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता हिमाचल प्रदेश स्पोर्ट क्लाइंबिग एसोसिएशन अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली तथा स्पोर्ट क्लाइंबिग फेडरेशन ऑफ इंडिया की मदद हो रही है। संस्थान के निदेशक अविनाश नेगी और एसोसिएशन के प्रधान संजीव अत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश स्पोर्ट क्लाइंबिंग एसोसिएशन को वर्ष 2017 में पंजीकृत किया गया था। स्पोर्ट क्लाइंबिग चैंपियनशिप में शिमला, कुल्लू, किनौर, मंडी एवं लाहौल-स्पीति के खिलाड़ी इस चैंपियनशिप में भाग ले रहे हैं। इसका फाइनल परिणाम सात नवंबर को आएगा। इसमें स्पेार्ट क्लाइंबिग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अमित शर्मा, गौरव गुप्ता और मोनू यादव राष्ट्रीय कोच प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 09:17 IST
VIDEO: अटल बिहारी वाजयेपी पर्वतारोहण संस्थान में स्पोर्ट क्लाइंबिंग चैंपियनशिप शुरू #SubahSamachar
