Rahul Gandhi: 'अब कहां गया किसान न्याय?' कर्नाटक में किसान आंदोलन पर राहुल की चुप्पी पर भाजपा ने उठाए सवाल

कर्नाटक में किसानों के आंदोलन पर राहुल गांधी की चुप्पी पर भाजपा ने सवाल उठाए हैं। भाजपा ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया। भाजपा ने किसान आंदोलन को अपना समर्थन देने का एलान किया है, जो कर्नाटक के अब कई जिलों में फैल चुका है। कर्नाटक के बेलगावी, बागलकोट और हावेरी आदि जिलों के किसान गन्ने की फसल की कीमत 3500 रुपये प्रति टन तय करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। किसानों के आंदोलन को लेकर अभी तक राहुल गांधी ने कोई बयान नहीं दिया है। इस पर कर्नाटक भाजपा के वरिष्ठ नेता आर अशोक ने राहुल गांधी से सवाल किया कि कर्नाटक के किसानों के लिए किसान न्याय कहां है उन्होंने कहा कि 'अगर राहुल गांधी का दिल वाकई में किसानों के लिए धड़कता है तो वे कर्नाटक के गन्ना किसानों के मुद्दे पर चुप क्यों हैं कर्नाटक में किसानों ने राजमार्ग को बाधित किया हुआ है और किसान आंदोलन को छह दिन हो चुके हैं।' आर अशोक ने कहा कि '26 शुगर मिल बंद हो चुकी हैं। सड़कें और हाइवे बंद हैं। बाजार, स्कूल और व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बंद हैं। किसान सरकार से बातचीत की भीख मांग रहे हैं, लेकिन कांग्रेस आलाकमान बिहार चुनाव में प्रचार करने में व्यस्त है।' भाजपा नेता आर अशोक ने आरोप लगाया कि सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार अपनी-अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं। मंत्री और विधायकों को समझ नहीं आ रहा कि किस खेमे को खुश रखें और वे किसानों के प्रति अंधे और बहरे हो गए हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि कर्नाटक भाजपा के अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने मंगलवार को बेलगावी में किसानों के समर्थन में आंदोलन में हिस्सा लिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 09:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rahul Gandhi: 'अब कहां गया किसान न्याय?' कर्नाटक में किसान आंदोलन पर राहुल की चुप्पी पर भाजपा ने उठाए सवाल #IndiaNews #National #RahulGandhi #FarmersAgitation #Karnataka #SubahSamachar