बद्दी: गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष सहित अन्य ने गुरुद्वारा में नवाया शीश

भाजपा प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा, अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने गुरुद्वारा गुलरवाला बद्दी में श्री गुरुनानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व के उत्सव पर शीश नवाया। इस अवसर पर सभी नेताओं ने प्रदेश वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने कहा कि सिख धर्म की स्थापना करते हुए प्रथम गुरु नानकदेव ने कहा था सभी स्त्री, पुरुष समान हैं। ईश्वर एक है, सभी को उसी की उपासना करनी चाहिए। अंध विश्वास का उन्होंने विरोध किया। उन्होंने अपने अनुयाइयों को बताया कि ईश्वर एक है और सदैव उसी की उपासना करनी चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 08:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


बद्दी: गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष सहित अन्य ने गुरुद्वारा में नवाया शीश #SubahSamachar