फरीदाबाद में संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान पर चार्ज हुए फ्रेम, पांच मार्च को होगी गवाही
फरीदाबाद: बांस रोड पाली से गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान के खिलाफ जिला अदालत ने मंगलवार को चार्ज फ्रेम किए। इस दौरान अब्दुल रहमान को अदालत में पेश किया गया। आरोप तय होने पर उसके हस्ताक्षर भी कराए गए। अदालत ने अब मामले में ट्रायल शुरू करने के आदेश दिए हैं। सुनवाई के लिए जिला अदालत ने पांच मार्च 2026 की तारीख तय की है। इस दौरान अभियोजन पक्ष गवाहों की गवाही कराएगा। संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान को दो मार्च को बांस रोड पाली से पलवल एसटीएफ और गुजरात एटीएस की टीम ने गिरफ्तार किया था। उसके पास से दो हैंड ग्रेनेड और डेटोनेटर मिले थे, जिन्हें निष्क्रिय किया गया। जांच में पता चला कि अब्दुल रहमान अलकायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) के कुख्यात आतंकी अबू सूफियान के संपर्क में था। अबू सूफियान ने ही अपना हैंडलर भेजकर बांस रोड स्थित खेत के पास गड्ढा खुदवाकर जमीन में दो हैंड ग्रेनेड और डेटोनेटर छिपाए थे। अब्दुल रहमान को इस स्थान की लोकेशन दी गई थी, जिसके बाद वह वहां पहुंचा और गड्ढे की मिट्टी हटाकर पैकेट निकालकर अपने बैग में रख लिया। उसे यह सामान लेकर चार मार्च को अयोध्या पहुंचना था, लेकिन लोकेशन और आरोपी की फोटो मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में एसटीएफ अब्दुल रहमान के खिलाफ चालान पेश कर चुकी है, हालांकि एसटीएफ अभी तक अब्दुल रहमान के अलावा किसी अन्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 08:37 IST
फरीदाबाद में संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान पर चार्ज हुए फ्रेम, पांच मार्च को होगी गवाही #SubahSamachar
