Assam: कोकराझार में भीषण आग लगने से कई दुकानें जलकर खाक, एक करोड़ का नुकसान; बिजली के शॉर्ट सर्किट की आशंका

असम के कोकराझार जिले में रविवार तड़के भीषण आग लगने से कई दुकानें जलकर खाक हो गईं। पुलिस ने बताया कि घटना सुबह करीब चार बजे गोसाईगांव के हौरियापेट इलाके में हुई। उन्होंने बताया कि करीब 12-15 दुकानें जलकर राख हो गईं। हालांकि, आग से कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस ने बताया कि आग पर काबू पाने से पहले एक करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ऐसा प्रतीत होता है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी। लेकिन हम पूरी जांच के बाद ही असली वजह का पता लगा सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 19, 2023, 18:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Assam: कोकराझार में भीषण आग लगने से कई दुकानें जलकर खाक, एक करोड़ का नुकसान; बिजली के शॉर्ट सर्किट की आशंका #IndiaNews #National #Kokrajhar #Fire #Assam #SubahSamachar