UP: आगरा पुलिस ने गुम हुए 210 मोबाइल फोन किए बरामद, खुशी से खिल उठे लोगों के चेहरे

आगरा कमिश्नरेट पुलिस की सर्विलांस सेल ने दो महीने में 42 लाख रुपये कीमत के खोये 210 मोबाइलों को ढूंढ निकाला। पुलिस से बुधवार को मोबाइल पाकर उनके मालिकों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई। डीसीपी सिटी अली अब्बास ने बताया कि मोबाइल गुम पर लोगों ने ऑनलाइन, थाना स्तर और सीईआईआर पोर्टल आदि पर शिकायत दर्ज की थी। इन्हें ढूंढने के लिए थानों की पुलिस के साथ सर्विलांस सेल और एसओजी लगी थी। इन्होंने दो माह के अंदर 210 मोबाइल को खोज निकाला। गुम होने पर सीईआईआर पर करें शिकायत डीसीपी सिटी ने बताया कि दूरसंचार विभाग ने सेंट्रल इक्विपमेंट रजिस्टर पोर्टल लॉन्च किया है। इस पर आम लोग मोबाइल गुम होने पर शिकायत कर सकते हैं। इसके साथ ही मोबाइल को ब्लाॅक कर सकते हैं। इस पर होने वाली शिकायतों पर थाना स्तर पर पुलिस ढूंढने का कार्य करती है। ब्लाक हुए मोबाइल को फिर से अनलॉक किया जा सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 06, 2025, 07:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: आगरा पुलिस ने गुम हुए 210 मोबाइल फोन किए बरामद, खुशी से खिल उठे लोगों के चेहरे #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraPolice #SurveillanceCell #LostPhones #MobileRecovery #CeirPortal #DcpAliAbbas #PhoneComplaint #AgraPoliceRecovers210LostPhonesWorth42Lakh #SubahSamachar