Kanpur: कोडीन युक्त 65 हजार नशीली दवा के सिरप खरीदने में रिपोर्ट, अब तक चार पर कार्रवाई…इन पर भी रिपोर्ट दर्ज
कानपुर में ड्रग विभाग ने कोडीन युक्त 65 हजार नशीली दवा के सिरप खरीदने में बुधवार को एक और मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इस तरह छह दिन में टीम पांच मेडिकल स्टोर के खिलाफ तहरीर दे चुकी है,जिसमें से चार के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर ली। इसके साथ ही रायपुरवा थाने में बालाजी मेडिकल स्टोर के संचालक ने बयान भी दर्ज किए गए। अब तक 3,04,816 बोतल सिरप और 18,00,360 नशीली टेबलेट का पता नहीं चल सका है। इनकी खरीद तो हुई है पर कहां है यह पता नहीं चल पा रहा। ओमपुरवा स्थित आरएस हेल्थकेयर में ड्रग विभाग ने नशीली दवाओं के बेचने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है। दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, ड्रग इंस्पेक्टर रेखा सचान ने 15 अक्तूबर को यहां नशीली दवाओं के क्रय-विक्रय की सूचना पर छापा मारा था। यहां पता चला कि फर्म के प्रोपराइटर अनमोल गुप्ता ने लखनऊ से कोडीन युक्त औषधि फेंसिपिक-टी सिरप की 60,271 की बोतलें, फेंसिपिक टीपी सिरप की 4650 बोतलों को खरीदा। टीम को निरीक्षण के समय इसका स्टॉक मौके पर नहीं मिला। विभाग ने पांच नवंबर को एफआईआर दर्ज कराई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 07:00 IST
Kanpur: कोडीन युक्त 65 हजार नशीली दवा के सिरप खरीदने में रिपोर्ट, अब तक चार पर कार्रवाई…इन पर भी रिपोर्ट दर्ज #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #DrugDepartmentKanpur #SubahSamachar
