Bihar Election: नक्सल प्रभावित भीमबांध में 20 वर्ष बाद मना 'पावन पर्व', भावुक हो उठे 81 साल के बुजुर्ग मतदाता
बिहार में नक्सल प्रभावितभीमबांध इलाके में दो दशक बाद पहली बार मतदान हुआ। वर्ष 2005 में एसपी सी. सुरेंद्र बाबू और सात पुलिस जवानों की शहादत के बाद यह पहला अवसर है जब यहां के लोगों ने अपने ही गांव में मतदान किया। मतदाताओं ने शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग और सरकार का आभार व्यक्त किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 07:01 IST
Bihar Election: नक्सल प्रभावित भीमबांध में 20 वर्ष बाद मना 'पावन पर्व', भावुक हो उठे 81 साल के बुजुर्ग मतदाता #CityStates #Election #Munger #Bihar #BiharAssemblyElections2025 #BhimbandhNews #MungerNews #SubahSamachar
