UP: कार्तिक पूर्णिमा पर हांफ गई रोडवेज की बसें, भटकते रहे यात्री...किराया भी अधिक वसूलने का आरोप

कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर बरेली से बदायूं रोड पर चलने वाली रोडवेज बसों में खासी भीड़ रही। दिनभर यात्री अपने गंतव्य की ओर जाते रहे। यात्रियों ने आरोप लगाया कि मेले की वजह से बसों में किराया दूरी के हिसाब से ज्यादा वसूला गया। इस बार अधिक भीड़ की संभावना को देखते हुए परिवहन विभाग ने शहर, ग्रामीण क्षेत्रों, कस्बों तथा गैर जनपदों से बसें संचालित की हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक ब्रह्म प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि किसी भी रूट के यात्रियों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी। कुछ यात्रियों को छोड़ दिया जाए तो किसी को कोई समस्या नहीं है। किराया 100 रुपये बढ़ाया यात्री सौरभ वर्मा ने बताया कि बस ड्राइवर से बातचीत में पता चला कि बस किसी लंबे रूट से जाएगी तो बरेली पहुंचने में समय लगेगा। इसके अलावा बस का किराया 100 रुपये बढ़ा दिया है। इसलिए हम कल बरेली के लिए निकलेंगे। -, दो घंटे से कर रहे इंतजार शाहजहांपुर निवासी रीना यादव ने बताया कि दो घंटे से इंतजार कर रहे हैं लेकिन बस दिखाई नहीं दे रही है। बस ड्राइवर ने बताया कि बस कम चल रही हैं इसलिए आगरा से निकलने में समय लगेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 06, 2025, 07:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: कार्तिक पूर्णिमा पर हांफ गई रोडवेज की बसें, भटकते रहे यात्री...किराया भी अधिक वसूलने का आरोप #CityStates #Agra #KartikPurnima #RoadwaysBuses #BareillyBudaunRoute #FareHike #PassengerRush #TransportDepartment #AgraDelay #कार्तिकपूर्णिमा #रोडवेजबसें #बरेली-बदायूंरोड #SubahSamachar