Kanpur: भूपेश अवस्थी और बेटे रोहित की तलाश में क्राइम ब्रांच जुटी, दोनों पर अखिलेश के लिए काम करने का आरोप
कानपुर में कर्मचारी नेता भूपेश अवस्थी और उसके बेटे रोहित अवस्थी की तलाश में पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम भी लगी है। दोनों साकेतनगर की महिला कारोबारी के मामले में आरोपी हैं। उनके खिलाफ मंगलवार को गैर जमानती वारंट जारी हुआ है। पुलिस ने कई जगह दबिशें दी थीं लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला था। दोनों पर अखिलेश दुबे के लिए कार्य करने का आरोप है। भूपेश अवस्थी भाजपा नेता है। साकेतनगर की महिला कारोबारी ने 2011 में किदवईनगर थाने में अखिलेश दुबे, अनुज निगम, भूपेश अवस्थी, रोहित अवस्थी के खिलाफ मारपीट करने, चेन तोड़ने, रुपये लूटने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच अधिकारी ने महज चार घंटे में जांच कर फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी। महिला कारोबारी ने तत्कालीन पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से अखिलेश दुबे और अन्य आरोपियों की शिकायत की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 06:59 IST
Kanpur: भूपेश अवस्थी और बेटे रोहित की तलाश में क्राइम ब्रांच जुटी, दोनों पर अखिलेश के लिए काम करने का आरोप #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #BhupeshAwasthiKanpur #AkhileshDubeyKanpur #SubahSamachar
