Agra News: अकोला वॉरियर्स और बोदला क्रिकेट क्लब सेमीफाइनल में
अकोला। कस्बे के चौधरी चरण सिंह चाहरवाटी महाविद्यालय क्रिकेट ग्राउंड पर 33वें चौधरी चरण सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। सर्व समाज समिति के तत्वावधान में शुक्रवार को दो मैच खेले गए। मैच में अकोला वॉरियर्स क्रिकेट क्लब और बोदला क्रिकेट क्लब आगरा विजेता रहा। दोनों विजेता टीम सेमीफाइनल में पहुंच गईं हैं।पहला मैच अकोला वॉरियर्स क्रिकेट क्लब और नगला परिमाल क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया। इसमें नगला परिमाल क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में नाै विकेट पर 93 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी अकोला वॉरियर्स क्रिकेट क्लब की टीम ने 14 ओवर में छह विकेट खोकर मैच चार विकेट से जीत लिया। दूसरा मैच बोदला क्रिकेट क्लब आगरा और गहर्रा कलां क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया। इसमें बोदला क्रिकेट क्लब आगरा ने मैच सात रन से जीत लिया। शनिवार को हाथरस क्रिकेट क्लब और बोदला क्रिकेट क्लब के मध्य सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा।इस दौरान सर्व समाज समिति के अध्यक्ष एडवोकेट अजयराज चाहर, संयोजक दीपू काका, श्रीकृष्ण शर्मा, पुष्पेंद्र चाहर, शिव कुमार जैकर, मनोज चाहर, अमित कोच, सूरज रैना और संजीव आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2026, 03:15 IST
Agra News: अकोला वॉरियर्स और बोदला क्रिकेट क्लब सेमीफाइनल में #Agra #AmarUjala #Akola #SubahSamachar
