Delhi News: डूसू चुनाव में एक लाख के बॉन्ड के खिलाफ आइसा पहुंची हाईकोर्ट

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव में नामांकन दाखिल करने के लिए उम्मीदवारों से एक लाख के बॉन्ड प्रावधान के खिलाफ छात्र संगठनों का विरोध जारी है। इस संबंध में आल इंडिया स्टूडेंटस एसोसिएशन (आइसा) ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। आइसा दिल्ली राज्य के सचिव अभिज्ञान ने बताया कि हाईकोर्ट में मंगलवार को इस मामले पर सुनवाई होगी। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी), नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआइ) भी लगातार बॉन्ड के खिलाफ विरोध दर्ज करा चुके है। इस संबंध में एबीवीपी ने सभी कॉलेजों में प्रदर्शन भी किया था। डीयू रजिस्ट्रार को ज्ञापन भी सौंपा जा चुका है। उधर, डूसू चुनाव के संबंध में डीयू के प्राक्टर कार्यालय ने निगरानी बढ़ा दी है। इसके लिए तीन समितियां गठित की गई है। यह टीम लगातार कॉलेज व कैंपस का दौरा कर रही है। प्रचार के लिए गाड़ियों का हुजूम लेकर चलने वालों को रोका जा रहा है। काले शीशे और बिना नंबर प्लेट की गाड़ियां जब्त की जा रही है। एक अधिकारी ने कहा कि अभी डिफेसमेंट वाली स्थिति कहीं नहीं दिखी है। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 19:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi News: डूसू चुनाव में एक लाख के बॉन्ड के खिलाफ आइसा पहुंची हाईकोर्ट #DelhiUniversity.DUSUElection #Aisa #SubahSamachar