UP: 'मिंकी के बिना जी न पाऊंगा...', दो साल का था प्यार, किए आठ वार; इस बात से खफा हो HR को क्रूरता से काट डाला
आगरा में एक कंपनी में एचआर युवती की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। एचआर मिंकी अपनी जाति अलग होने के बावजूद प्रेमी विनय से शादी करना चाहती थी। वह भी तैयार हो गया था। दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें भी खाई थीं। इनमें दो साल से प्रेम संबंध थे। मगर छह महीने पहले विनय के मन में शक ने जो जगह बनाई, उससे वह बाहर नहीं निकल सका। इसी शक में उसने हत्याकांड को अंजाम दे डाला। डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास के मुताबिक, पूछताछ में पता चला कि मिंकी कंपनी में चार साल से एचआर थी। विनय दो साल पहले काम करने आया था। दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 26, 2026, 10:16 IST
UP: 'मिंकी के बिना जी न पाऊंगा...', दो साल का था प्यार, किए आठ वार; इस बात से खफा हो HR को क्रूरता से काट डाला #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraMurder #SubahSamachar
