UP: 'अब उसे भूल जाओ...वो वापस नहीं आने वाली', प्रेमी ने पहले HR की तलाश का किया नाटक, फिर भाई से कही ये बात
आगरा के पार्वती नगर (ट्रांस यमुना) की मिंकी घर से भाई की शादी के कार्ड कूरियर करने की बात कहकर निकली थी। रात आठ बजे तक घर वापस नहीं आने पर परिजन को चिंता हुई। उन्होंने उसके साथ कंपनी में काम करने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर विनय को फोन किया। वह घर आया और मिंकी के भाई दीपक के साथ पुलिस के पास जाकर गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए प्रार्थनापत्र दिया। इसके बाद दोनों ने बस और रेलवे स्टेशन पर तलाश की मगर वो नहीं मिली। तलाश के बाद देर रात विनय ने कहा कि अब उसे भूल जाओ। लगता है वो वापस नहीं आने वाली। समझना की बिटिया से हाथ धो बैठे हो।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 26, 2026, 13:59 IST
UP: 'अब उसे भूल जाओ...वो वापस नहीं आने वाली', प्रेमी ने पहले HR की तलाश का किया नाटक, फिर भाई से कही ये बात #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraMurder #SubahSamachar
