Kangra News: महाराणा प्रताप मैदान तियारा से उठी आवाज, जाति नहीं आर्थिक आधार पर मिले आरक्षण

कांगड़ा। राजपूत कल्याण सभा उपमंडल कांगड़ा के वार्षिक मिलन उत्सव में रविवार को एट्रोसिटी कानून (एससी/एसटी एक्ट) में बदलाव करने और जातिगत आरक्षण को आर्थिक आधार पर लागू करने की जोरदार मांग उठी। महाराणा प्रताप मैदान तियारा में आयोजित समारोह में राजपूत कल्याण ट्रस्ट हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।सभा का शुभारंभ राजपूत कल्याण सभा उपमंडल कांगड़ा के अध्यक्ष निरंजन मिन्हास के स्वागत भाषण से हुआ। राजपूत महिला मोर्चा की प्रमुख सुदेश राणा ने अपने संबोधन में सभी राजपूत महिलाओं को सभा की सदस्यता ग्रहण करने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने जातिगत आरक्षण को आर्थिक आधार पर करने के लिए सरकार पर दबाव डालने का आग्रह किया।उन्होंने एट्रोसिटी कानून में बदलाव करने के लिए भी सरकार से अपील की, ताकि इसका मनमाने ढंग से गलत प्रयोग न हो सके। मुख्यातिथि कुलदीप सिंह ठाकुर और विशेष अतिथि केएस चंबियाल (अध्यक्ष राजपूत कल्याण सभा हिमाचल प्रदेश) ने भी इस मंच से आर्थिक आधार पर आरक्षण देने और एट्रोसिटी कानून में बदलाव की मांग को दोहराया।इससे पहले सेवानिवृत्त कैप्टन प्यार सिंह राणा (सचिव, उपमंडल कांगड़ा) ने सभा की वित्तीय आमदनी और आगामी कार्यों की जानकारी दी। मुख्यातिथि ने इस अवसर पर मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन राशि, गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता वितरित की और सेना मैडल प्राप्त दो सैनिकों के माता-पिता को सम्मानित भी किया। दिवंगत कर्नल भानु प्रताप मनकोटिया को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 21:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: महाराणा प्रताप मैदान तियारा से उठी आवाज, जाति नहीं आर्थिक आधार पर मिले आरक्षण #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar