Lakhimpur Kheri: शहर में बनेगा 750 मीटर लंबा ओवरब्रिज, दायरे में आने वालों को मिलेगा 18 करोड़ रुपये मुआवजा
लखीमपुर खीरी के श्री कृष्णा टॉकीज के पास बनने वाले ओवरब्रिज के दायरे में आने मकानों-दुकानों के स्वामियों को मुआवजा दिया जाएगा। इसके लिए 18 करोड़ रुपये का मुआवजा बजट मांगा गया है। प्रस्तावित ओवरब्रिज 36 मीटर चौड़ा और 750 मीटर लंबा होगा। ओवरब्रिज के दोनों किनारों पर 3.5 मीटर सर्विस लेन बनेगी। इसके दायरे में दोनों तरफ कई मकान व दुकान हैं, जिनको मुआवजा दिया जाएगा। पीलीभीत-बस्ती हाईवे से जोड़ने के लिए शहर के संकटा देवी चौराहे से लेकर लालपुर तक फोरलेन का निर्माण होना है, जिसमें 31 करोड़ रुपये की वित्तीय सहमति मिल चुकी है। साथ ही रेलवे क्रॉसिंग है, जिस पर रेलवे ने ब्रिज कॉरपोरेशन को ओवरब्रिज बनाने के लिए सहमति दे दी है। सीडीओ अभिषेक कुमार ब्रिज कॉरपोरेशन के अधिकारियों के साथ ओवरब्रिज निर्माण के लिए प्रयास में जुट गए हैं। रेलवे क्रॉसिंग ओवरब्रिज व फोरलेन बनने से यातायात सुगम होगा। पलिया, निघासन, फूलबेहड़ और शारदानगर क्षेत्र से आने वाले आम नागरिक पीलीभीत बस्ती हाईवे को पकड़ने के लिए इस रास्ते का इस्तेमाल कर सकेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 19:30 IST
Lakhimpur Kheri: शहर में बनेगा 750 मीटर लंबा ओवरब्रिज, दायरे में आने वालों को मिलेगा 18 करोड़ रुपये मुआवजा #CityStates #LakhimpurKheri #Overbridge #Compensation #SubahSamachar
