Delhi Firing: निजामुद्दीन में बीती रात तीन राउंड फायरिंग, एक शख्स घायल; अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस

राजधानी दिल्ली में फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया। बीती रात 10 बजे के करीब निजामुद्दीन में एक होटल के पास गोलीबारी की पुलिस को सूचना मिली। जिसके बाद एक टीम घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक, थाना एसएचओ अपने कर्मचारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जहां किबला परफ्यूम्स नामक एक दुकान तीन भाइयों के द्वारा चलाई जा रही थी। जहां उनका पूर्व किरायेदार एहसान कुछ लोगों के साथ वहां पहुंचा और वसीम से झगड़ा करने लगा। उनमें से एक के पास बंदूक थी और उसने तीन गोलियां चलाईं। फुरकान उम्र 32 वर्ष, वसीम उम्र 33 वर्ष और अब्दुल खालिद उम्र 30 वर्ष, द्वारा चलाई जा रही थी; सभी लेफ्टिनेंट दिलशाद निवासी निज़ामुद्दीन के पुत्र थे। रात लगभग 10 बजे, उनका पूर्व किरायेदार एहसान कुछ लोगों के साथ मौके पर पहुँचा और वसीम से झगड़ा करने लगा। उनमें से एक के पास बंदूक थी और उसने तीन गोलियाँ चलाईं। पीड़ित फुरकान के पैर में गोली लगी। फुरकान को बाद में एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। जहां 3 खाली कारतूस और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। फिलहाल, कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों की पहचान कर ली गई है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 02, 2025, 10:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi Firing: निजामुद्दीन में बीती रात तीन राउंड फायरिंग, एक शख्स घायल; अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस #CityStates #DelhiNcr #DelhiFiring #DelhiPolice #CrimeInDelhi #DelhiNews #SubahSamachar