Rajasthan: जयपुर में बुजुर्ग महिला के पेट से निकली 15 किलो की गांठ, साइज में फुटबॉल जैसी

ऑपरेशन के बाद भरतपुर से इलाज के लिए आई महिला मरीज स्वस्थ है और उसकी जान बच गई है। गुरुवार को ही मरीज को अस्पताल से छुट्टी देने की तैयारी है। आमतौर पर इतनी बड़ी गांठ को निकालने के लिए बड़ा चीरा लगाकर ऑपरेशन किया जाता है। जिसमें पेट पर बड़ा कट लगाकर गांठ निकाली जाती है। फिर काफी सारे टांके लगाकर स्किन को सिला जाता है। लेकिन इस ऑपरेशन में दूरबीन की मदद से 15 किलोग्राम की गांठ को पंक्चर कर डॉक्टर्स ने केवल 2 सेंटीमीटर चीरा लगाकर बाहर निकाल दिया। जिससे बुजुर्ग महिला मरीज को ज्यादा तकलीफ नहीं हुई। ऑपरेट होने वाली महिला को गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी देने की तैयारी है। पिछले 4-5 साल से पेट में गांठ फुटबॉल जैसी बन गई एसएमएस हॉस्पिटल के सर्जरी डिपार्टमेंट के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राजेंद्र बुगालिया ने यह ऑपरेशन किया। उन्होंने बताया कि भरतपुर की रहने वाली महिला पिछले 4-5 साल से पेट में गांठ के दर्द से परेशान थी। यह बुजुर्ग महिला पेशेंट पिछले दिनों एसएमएस हॉस्पिटल के ओपीडी विभाग में दिखाने आई, तो सीनियर प्रोफेसर डॉ. रिचा जैन की यूनिट में महिला को भर्ती कर टेस्ट करवाए गए। एमआरआई और बायोप्सी रिपोर्ट लेने के बाद पता लगाया गया कहीं गांठ कैंसर की तो नहीं है। रिपोर्ट साधारण गांठ की मिलने और उसमें लिक्विड अपशिष्ट भरा होने की जानकारी मिलने के बाद सर्जरी विभाग की टीम ने इस ऑपरेशन में बड़े चीरे की जगह दूरबीन की मदद से छोटा सा कट लगाकर गांठ निकालने की प्लानिंग की। महिला की उम्र 65 वर्ष हो चुकी है, इसलिए रिकवरी में दिक्कत ना आए और आगे चलकर परेशानी ना हो इसलिए कम से कम तकलीफ देह ऑपरेशन प्लान किया गया। इस तरह किया गया पूरा ऑपरेशन ऑपरेशन के दौरान डॉ. नरेंद्र शर्मा, डॉ. हनुमान खोजा, डॉ. विजय के साथ ही नर्सिंग स्टाफ टीम मौजूद रही। सबसे पहले महिला के पेट में दूरबीन के जरिए छेद किया गया। फिर गांठ को पंक्चर किया गया। गांठ में भरे हुए लिक्विड को बाहर निकाला गया। तो करीब 33 बाई 32 गोलाई की गांठ फुटबॉल में से हवा निकलने के बाद चमड़े के खोल जैसी रह गई। फिर महिला पेशेंट के पेट पर 2 सेंटीमीटर का चीरा लगाया गया। जिसमें से ऑपरेट कर गांठ के खोल को बाहर खींच कर निकाल लिया गया। इस ऑपरेशन के बाद डॉक्टर्स की टीम ने गांठ के एक्चुअल साइज के साथ फोटो भी खिंचवाई। महिला मरीज और उसके परिजनों ने डॉक्टरों को सफल ऑपरेशन के लिए धन्यवाद दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 11, 2023, 21:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan: जयपुर में बुजुर्ग महिला के पेट से निकली 15 किलो की गांठ, साइज में फुटबॉल जैसी #CityStates #Rajasthan #Jaipur #RajasthanNews #RajasthanLatestNews #RajasthanHindiNews #SubahSamachar