तीसरी बार टावर चढ़ने पर मिली मौत: हाईटेंशन लाइन के पोल पर चढ़ा युवक, 90 फीट से अचानक गिरा, सिर फटने से मौत

यूपी के सोनभद्र जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के खैरटिया टोला में गुरुवार को शंभू यादव (35) की हाईटेंशन लाइन के टावर से गिरकर मौत हो गई। दोपहर में वह अचानक टावरपर चढ़ने लगा। करीब 90 फीट तक ऊपर जाने के बाद पकड़ कमजोर हुई तो सीधे नीचे आ गिरा। सिर फटने से उसकी मौत हो गई। टावर पर चढ़ने की वजह स्पष्ट नहीं हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, उसकी हरकत देख नशे में होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2026, 17:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




तीसरी बार टावर चढ़ने पर मिली मौत: हाईटेंशन लाइन के पोल पर चढ़ा युवक, 90 फीट से अचानक गिरा, सिर फटने से मौत #CityStates #Sonebhadra #AccidentNews #UpPolice #SubahSamachar