जींद: आरएसयू इंटर जोनल युवा महोत्सव के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय इंटर जोनल युवा महोत्सव का दूसरा दिन वीरवार को पूरे उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। महोत्सव के दूसरे दिन विभिन्न महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों से आई टीमों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए हरियाणवी संस्कृति की समृद्ध परंपराओं को मंच पर जीवंत कर दिया। विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और पूरे परिसर में सांस्कृतिक उत्सव का माहौल बना रहा।दूसरे दिन हरियाणवी पॉप सांग, हरियाणवी भजन, गजल, हरियाणवी आर्केस्ट्रा, वेस्टर्न ग्रुप सांग, हरियाणवी ग्रुप सांग, हरियाणवी-हिंदी स्किट, लोक गीत, लोक वाद्य यंत्र (इंस्ट्रूमेंट) सोलो, क्ले मेकिंग, क्ले मॉडलिंग और कार्टूनिंग जैसी अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन सभी विधाओं में विद्यार्थियों ने अपनी कला, रचनात्मकता और मेहनत का शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रामपाल सैनी ने कहा कि युवा महोत्सव विद्यार्थियों की छिपी प्रतिभाओं को सामने लाने का एक प्रभावी मंच है। ऐसे आयोजनों से न केवल हमारी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षण मिलता है, बल्कि विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का भी विकास होता है। उन्होंने कहा कि सीआरएसयू शिक्षा के साथ-साथ संस्कृति, कला और नैतिक मूल्यों के संवर्धन के लिए निरंतर प्रयासरत है। युवाओं की ऊर्जा और रचनात्मकता राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2026, 17:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


जींद: आरएसयू इंटर जोनल युवा महोत्सव के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन #SubahSamachar