महोबा में छात्र को दबंग ने मारी गोली, कॉलेज से प्रयोगात्मक परीक्षा देकर निकलने के बाद हुई घटना
पनवाड़ी कस्बा पनवाड़ी में हमीदिया इंटर कॉलेज से प्रयोगात्मक परीक्षा देकर निकले छात्र की तीन लोगों ने पिटाई कर दी। मारपीट के बाद आरोपी छात्र को बाइक में बैठाकर एकांत स्थान पर ले गए। साथी की पिटाई पर बचाने गए दूसरे छात्र को आरोपियों ने गोली मार दी। घायल को सीएचसी पनवाड़ी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सीओ और थानाध्यक्ष ने घटनास्थल पहुंच जांच की। घायल के भी बयान दर्ज किए गए। कोहनिया गांव निवासी अशोक अपने साथी दीपांशु, रेशू व सचिन के साथ प्रयोगात्मक परीक्षा देने बृहस्पतिवार को कॉलेज गया था। दोपहर के समय परीक्षा देकर वापस निकलने पर पुराने विवाद को लेकर तीन युवक वहां पहुंच गए और अशोक के साथ मारपीट करने लगे। इतना ही नहीं आरोपी अशोक को बाइक में बैठाकर एकांत स्थान पर ले गए और पिटाई शुरू कर दी। दोस्त को ले जाने पर दीपांशु अन्य साथियों के साथ बचाने के लिए मौके पर पहुंचा तो एक आरोपी ने उसे गोली मार दी। गोली पैर में लगने से वह घायल हो गया। तब आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही सीओ कुलपहाड़ रविकांत गोंड व थाने के एसएसआई महेंद्र वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायल को तत्काल सीएचसी पहुंचाया गया। जहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सीओ कुलपहाड़ रविकांत गोंड ने बताया कि दीपांशु, रेशू, सचिन व अशोक ये चारों छात्र हमीदिया इंटर कॉलेज के हैं। बृहस्पतिवार को यह सभी छात्र कॉलेज में प्रयोगात्मक परीक्षा देने आए थे। परीक्षा देने के बाद कॉलेज के बाहर निकले, तभी पनवाड़ी क्षेत्र में रहने वाला अखिल अपने दो साथियों के साथ आया और अशोक कुमार को पीटने लगा। पीटने के बाद उसे गाड़ी में बैठाकर कुछ दूरी पर पेट्रोल पंप के पास ले गया। जहां उसके साथ मारपीट की। उसे बचाने के लिए सभी दोस्त मौके पर पहुंचे और रोका। इसी दौरान अखिल ने तमंचे से फायर किया। इससे दीपांशु को पैर में चोट आई है। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। घटना की जांच कराई जा रही है। तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2026, 17:02 IST
महोबा में छात्र को दबंग ने मारी गोली, कॉलेज से प्रयोगात्मक परीक्षा देकर निकलने के बाद हुई घटना #SubahSamachar
