राहुल गांधी ने लगाई नेताओं की क्लास: चन्नी के बयान पर जताई नाराजगी... दिल्ली में पंजाब कांग्रेस नेताओं की बैठक

पंजाब कांग्रेस में कलह के चलते वीरवार को दिल्ली में राहुल गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में अहम बैठक हुई। बीते दिनों पंजाब के पूर्व सीएम व जालंधर के सांसद चरणजीत सिंह चन्नी के अपर व लोअर कास्ट वाले बयान पर कांग्रेस पार्टी में सियासत पूरी तरह गरमाई हुई थी। चन्नी के बयान के बाद ही कांग्रेस हाईकमान ने पंजाब कांग्रेस के नेताओं को दिल्ली तलब किया था। बैठक में राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं की जमकर क्लास लगाई। राहुल गांधी ने दोटूक कहा कि अनुशासनहीनता को किसी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं चन्नी के बयान पर राहुल गांधी ने नाराजगी जताई है। दिल्ली में हुई बैठक में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया और संगठनात्मक तथा राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की गई।बैठक में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व पंजाब कांग्रेस प्रभारीभूपेश सिंह बघेल, सुखजिंदर सिंह रंधावा, पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा, विजयेंद्र सिंगला, पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, अमर सिंह, राणा केपी और वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी भी मौजूद रहीं। सूत्रों के अनुसार बैठक राहुल गांधी ने चन्नी के बयान को लेकर नाराजगी जाहिर की है। वहीं बैठक में आगामी राजनीतिक रणनीति, संगठन को मजबूत करने और विभिन्न राज्यों की राजनीतिक स्थिति पर मंथन किया गया। यह बैठक इसलिए भी अहम मानी जा रही है क्योंकि पंजाब में अगल साल विधानसभा चुनाव हैं। पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें चन्नी बोल रहे थे कि पंजाब में प्रदेश अध्यक्ष, महासचिव, नेता प्रतिपक्ष और महिला विंग की अध्यक्ष सभी अपर कास्ट से हैं। ऐसे में बड़े पदों पर दलितों को प्रतिनिधित्व कैसे मिलेगा। चन्नी कहते हैं कि यदि पार्टी मानती है की पंजाब में 38% दलित आबादी है तो बड़े पदों पर दलितों को मौका क्यों नहीं दिया गया। चन्नी के इस बयान के बाद पंजाब कांग्रेस में खासी हलचल है। पंजाब के नेताओं को यह विवाद पार्टी के भीतर ही कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच और लोअर और अपर कास्ट में बढ़ती खाई की तरह दिखने लगा है। चन्नी के यह तेवर भी उस वक्त सामने आए हैं जब पंजाब में विधानसभा चुनाव को सिर्फ एक साल का समय बचा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2026, 17:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




राहुल गांधी ने लगाई नेताओं की क्लास: चन्नी के बयान पर जताई नाराजगी... दिल्ली में पंजाब कांग्रेस नेताओं की बैठक #CityStates #Chandigarh-punjab #PunjabCongress #RahulGandhi #CharanjitChanni #SubahSamachar