Amroha: ऑपरेशन थिएटर की सील तोड़ करवा दी डिलीवरी, महिला ने तोड़ दिया दम...परिजनों का हंगामा, संचालक पर केस

निजी अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर की सील तोड़कर महिला का प्रसव कराया गया, जिसके बाद महिला की माैत हो गई। मौत की जानकारी होने पर परिजनों ने हंगामा किया। सूचना मिलने पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अब पूरे अस्पताल को ही सील कर दिया है। बीती 30 दिसंबर को डीएम के निर्देश पर इस अस्पताल का ऑपरेशन थियेटर सील किया गया था। अस्पताल संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ मेडिकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। नगर के महादेव चुंगी चौराहे पर स्थित अनमोल हाॅस्पिटल के ऑपरेशन थियेटर पर बीती 30 दिसंबर को सीएचसी के अधीक्षक डॉ. राहुल कुमार ने सील लगाई गई थी। अनमोल हॉस्पिटल के साथ सात अन्य अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर सील किए गए थे। बुधवार की देर रात ग्राम डींगरा निवासी काजल (26) को प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था। प्रसव के बाद बृहस्पतिवार की तड़के करीब तीन बजे काजल की तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल संचालक ने उसे रेफर कर दिया। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।मौत की जानकारी होने पर परिजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा करना शुरू कर दिया। मौके पर आई पुलिस ने उनको समझा कर भेज दिया। सुबह को घटना की जानकारी मिलने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. राह़ुल कुमार ने पूरे अस्पताल को ही सील कर दिया। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र कुमार ने बताया कि अधीक्षक की तहरीर पर अस्पताल संचालक मनोज कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2026, 17:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amroha: ऑपरेशन थिएटर की सील तोड़ करवा दी डिलीवरी, महिला ने तोड़ दिया दम...परिजनों का हंगामा, संचालक पर केस #CityStates #Amroha #UttarPradesh #Moradabad #AmrohaPrivateHospitalNegligence #OperatingTheatreSealed #DeathAfterDelivery #AmrohaHospitalSealed #MedicalNegligence #HealthDepartmentAction #SubahSamachar