Kangra News: तपोवन में युवा नेताओं ने दिखाई नेतृत्व क्षमता

योल (कांगड़ा)। समावेशिता और नेतृत्व विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तपोवन में 13 से 15 नवंबर तक राज्य युवा नेतृत्व शिखर सम्मेलन 2025 आयोजित किया गया। स्पेशल ओलंपिक हिमाचल की पहल पर आयोजित इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में सात जिलों से चयनित 57 युवा नेता शामिल हुए। हर टीम में एक संरक्षक, एक दिव्यांग एथलीट और एक एकीकृत एथलीट को शामिल किया गया, ताकि स्कूलों में समावेशी शिक्षा और गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जा सके। शिखर सम्मेलन की शुरुआत ऊर्जावान योग सत्रों से हुई। इसके बाद नेतृत्व, आत्मविश्वास और टीम वर्क को मजबूत करने वाली विभिन्न कार्यशालाएं आयोजित की गईं। विविध गतिविधियों ने प्रतिभागियों को समावेशी माहौल में सामूहिक नेतृत्व का महत्वपूर्ण संदेश दिया। कार्यक्रम में कॉर्ड की राष्ट्रीय निदेशक डॉ. क्षमा मैत्रे मुख्य अतिथि रहीं। उन्होंने कहा कि युवाओं का नेतृत्व भविष्य के भारत की शक्ति है और प्रत्येक गतिविधि में दिव्यांग बच्चों को समान अवसर देना बेहद आवश्यक है।शिखर सम्मेलन को सफल बनाने में स्पेशल ओलंपिक हिमाचल के क्षेत्रीय निदेशक परिक्षित मेहदूधिया, प्रशिक्षक ओम श्री और ऋद्धि, जिला अध्यक्ष कांगड़ा प्रशांत भसीन, कोषाध्यक्ष कुमुद मेहता, योग प्रशिक्षक विकास चौधरी, हिमालयन सेवियर के विजेंद्र, ज्ञान ज्योति की विजयता, सूर्य उदय के सचिन शर्मा और कॉर्ड के बलबीर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 17:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: तपोवन में युवा नेताओं ने दिखाई नेतृत्व क्षमता #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar