Meerut News: तेंदुए की वायरल वीडियो ने फिर बढ़ाई दहशत

परीक्षितगढ़। मंगलवार को सोशल मीडिया पर तेंदुए की एक और वीडियो वायरल होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वीडियो में तेंदुआ यूकेलिप्टस के पेड़ से उतरकर पास के खेत में कूदते हुए भागता नजर आ रहा है। यह वीडियो गांव अगवानपुर क्षेत्र की बताई जा रही है। हालांकि वन विभाग की टीम को कांबिंग के दौरान तेंदुए की मौजूदगी के पुख्ता प्रमाण नहीं मिले हैं, लेकिन लगातार सामने आ रही वायरल वीडियो ने ग्रामीणों और किसानों की चिंता बढ़ा दी है।बताया जा रहा है कि अगवानपुर के जंगल क्षेत्र में तेंदुआ पेड़ पर बैठा दिखा, जिसके बाद उसके खेत की ओर भागने की फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गई। इससे अगवानपुर, चितमाना शेरपुर, पूठी, नीमका और झब्बापुरी समेत कई गांवों में भय का माहौल बन गया है। किसानों को खेतों में काम करने और विद्यार्थियों को स्कूल आने-जाने में डर सता रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ वन विभाग के साथ आंख-मिचौली का खेल खेल रहा है और कभी एक तो कभी दूसरे मार्ग पर खुलेआम नजर आ जाता है। ग्रामीणों का मानना है कि तेंदुआ अभी भी गांव के आसपास ही मौजूद है, क्योंकि आबादी से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर उसकी मौजूदगी देखी जा रही है। सबसे अधिक चिंता छोटे बच्चों और पशुओं की सुरक्षा को लेकर है। लोगों का आरोप है कि वन विभाग हर बार जांच में साक्ष्य न मिलने की बात कहकर दोबारा सूचना देने की अपील कर पल्ला झाड़ लेता है।तीन दिन पहले भी हुई थी तेंदुए की आहट तीन दिन पहले पुलिस जीप के सामने तेंदुए के आने की वीडियो भी वायरल हुई थी, जबकि छह माह पूर्व नारंगपुर-अमरसिंहपुर में खेत की समाधि पर बैठे तेंदुए की फुटेज सामने आई थी। इसके बावजूद विभाग इनकार करता रहा है। वहीं, अमर उजाला सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की गांव अगवानपुर की पुष्टि नहीं करता। इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी विनोद कुमार संजवाण ने बताया कि उन्हें ऐसी किसी वीडियो की सूचना नहीं मिली है, सूचना मिलने पर तलाश कराई जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2026, 03:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: तेंदुए की वायरल वीडियो ने फिर बढ़ाई दहशत #ViralVideoOfLeopardAgainCreatesPanic #SubahSamachar