Meerut News: वसंत पंचमी पर 14 करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार का अनुमान
मेरठ। वसंत पंचमी का पर्व शहर की अर्थव्यवस्था के लिए एक बड़ा अवसर बनकर उभरा है। मात्र चार दिनों के इस उत्सव में शहर को 14 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार मिलने की उम्मीद है। इस बार बाजारों में रंग-बिरंगी पतंगों की बहार है जहां करीब 1600 दुकानें सजी हुई हैं। यह त्योहार न केवल सांस्कृतिक उल्लास का प्रतीक है बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान कर रहा है।शहर के विभिन्न इलाकों जैसे देहली गेट, सदर, लिसाड़ी, कंकरखेड़ा, मोदीपुरम, रोहटा रोड, गंगानगर, जागृति विहार और ब्रह्मपुरी में पतंग, मांजा, चरखी और अन्य संबंधित सामग्री की दुकानें सजी हुई हैं। इन सभी वस्तुओं पर कुल 14 करोड़ रुपये के व्यापार का अनुमान है जो पिछले वर्षों की तुलना में 20 से 25 प्रतिशत अधिक है। इस वृद्धि का मुख्य कारण युवाओं की बढ़ती भागीदारी और महंगाई का प्रभाव बताया जा रहा है।पतंग व्यापारियों के अनुसार वसंत पंचमी का पर्व अब 24 घंटे का हो गया है जिसमें दिन और रात पतंगबाजी का दौर चलता है। इसके लिए डीजे, लाइट और साउंड जैसी व्यवस्थाओं की भी बुकिंग की जा रही है। शहर के पतंगबाजों का कहना है कि यह एक पतंग उत्सव का रूप ले चुका है जहां रिश्तेदार भी आमंत्रित होते हैं और उत्सव का माहौल रहता है।सुरक्षित मांझे का प्रयोग आवश्यकपतंगबाजी के शौकीनों ने चीनी मांझे को लेकर चिंता जताई है। अनुभवी पतंगबाजों का कहना है कि चीनी मांझा पर्यावरण और जीवन के लिए हानिकारक है जबकि सूत के धागे से बने मांझे का प्रयोग सुरक्षित है। इससे पशु-पक्षी और मानव जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित होती है। पतंगबाजों ने युवाओं से पर्यावरण के अनुकूल मांझे का उपयोग करने की अपील की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2026, 03:07 IST
Meerut News: वसंत पंचमी पर 14 करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार का अनुमान #BusinessWorthOverRs14CroreIsExpectedOnVasantPanchami. #SubahSamachar
