Meerut News: जीसीए ग्रीन ने जीसीए रेड को 52 रन से हराया
मेरठ। किला रोड स्थित गेम सिटी एरेना में मंगलवार को जीसीए ग्रीन और जीसीए रेड के बीच रोमांचक क्रिकेट मैच खेला गया। इस मुकाबले में जीसीए ग्रीन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 52 रन से जीत दर्ज की।मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी जीसीए ग्रीन की टीम ने आक्रामक अंदाज अपनाया। टीम ने 32.3 ओवरों में 221 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जुनैद ने 50 रन और रिहान खान ने 36 रन की महत्वपूर्ण पारियां खेलीं जिससे टीम को एक बड़ा स्कोर बनाने में मदद मिली। गेंदबाजी में आरव तोमर और भाव्या ने भी अपना जलवा बिखेरा और 3-3 विकेट झटके।222 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीसीए रेड की टीम निर्धारित ओवरों में 169 रन पर ही ऑल आउट हो गई। काशिम ने 46 रन बनाकर टीम की ओर से सर्वाधिक योगदान दिया। जीसीए ग्रीन के लिए वंश नगर ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट लिए, वहीं रिहान ने भी 3 विकेट हासिल किए। अपने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए वंश नगर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2026, 03:07 IST
Meerut News: जीसीए ग्रीन ने जीसीए रेड को 52 रन से हराया #GCAGreenBeatGCARedBy52Runs #SubahSamachar
