Delhi: फाइव स्टार होटल में महिला के खाने में जहर, खाने और लिक्विड के लिए गए 16 सैंपल, जांच में जुटी पुलिस
राजधानी दिल्ली में एक हाई-प्रोफाइल घटना सामने आई है, जहां एक फाइव स्टार होटल में एक महिला को उसके भोजन में जहर देने का प्रयास किया गया। इस गंभीर मामले की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस हरकत में आ गई। बाराखंबा रोड पुलिस स्टेशन में महिला की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की धारा 286 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। यह घटना सुरक्षा और खाद्य मानकों पर गंभीर सवाल खड़े करती है। जांच और नमूना संग्रह महिला ने आरोप लगाया है कि फाइव स्टार होटल में परोसे गए उसके खाने में जानबूझकर जहर मिलाया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए, दिल्ली पुलिस की क्राइम टीम ने तुरंत होटल के उस कमरे का मुआयना किया जहां यह घटना हुई थी। जांच के दौरान, पुलिस ने संदेह के घेरे में आए खाने और तरल पदार्थों के कुल 16 नमूने जब्त किए हैं। इन नमूनों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा ताकि जहर की पुष्टि की जा सके और उसकी पहचान की जा सके। पुलिस का प्रारंभिक निष्कर्ष पुलिस के अनुसार, वर्तमान परिस्थितियों और महिला द्वारा बताई गई बातों के आधार पर प्रारंभिक जांच में यह प्रतीत होता है कि पीड़ित की तबीयत होटल का खाना खाने के बाद ही खराब हुई थी। यह आशंका जताई जा रही है कि उस खाने में कोई जहरीला पदार्थ मिलाया गया था। पुलिस इस मामले की तह तक जाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है ताकि दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। होटल प्रबंधन से भी इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 26, 2026, 23:50 IST
Delhi: फाइव स्टार होटल में महिला के खाने में जहर, खाने और लिक्विड के लिए गए 16 सैंपल, जांच में जुटी पुलिस #CityStates #Delhi #DelhiNcr #DelhiNews #DelhiPolice #DelhiNewsPolice #SubahSamachar
