Bahraich: तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से बाइक को मारी टक्कर, पिता-पुत्र समेत तीन की मौत
बहराइच जिले के हरदी थाना इलाके में मंगलवार देर रात सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। यह भीषण दुर्घटना बहराइच-सीतापुर हाईवे पर कल्याणपुरवा चौराहे के पास हुई, जहां एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। फुलवारिया गांव निवासी मनोज कुमार बाजपेई (55) अपने पुत्र हिमांशु बाजपेई (19) और बभनौटी शंकरपुर निवासी अंसार (25) पुत्र बकरीदी के साथ मंगलवार को दवा लेने लखनऊ गए थे। रात में लखनऊ से बस से वापस आने पर टिकोरामोड़ पर खड़ी बाइक उठाकर तीनों लोग एक ही बाइक पर सवार होकर गांव के लिए रवाना हुए। जैसे ही उनकी बाइक कल्याणपुरवा चौराहे के पास पहुंची, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार सड़क पर गिर गए, हादसे के बाद डंपर चालक वाहन समेत मौके से भाग निकला। ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री का निधन: सीएम योगी बोले- हृदय विदारक घटना, अखिलेश-मायावती ने भी जताया शोक ये भी पढ़ें - खून की जांच बता देगी भविष्य में डायबिटीज का खतरा, केजीएमयू ने की जिम्मेदार जीन की पहचान दुर्घटना की आवाज सुनकर गांव के लोग एकत्रित हुए हरदी थानाध्यक्ष आलोक सिंह भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से तीनों को मरणासन्न हालत में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मनोज कुमार और उनके पुत्र हिमांशु को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल अंसार को लखनऊ रेफर किया गया लेकिन रेफर की तैयारी के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों शवों को मर्चरी में रखवा दिया गया है। अज्ञात डंपर चालक की तलाश मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों से की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2026, 09:33 IST
Bahraich: तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से बाइक को मारी टक्कर, पिता-पुत्र समेत तीन की मौत #CityStates #Lucknow #Bahraich #BahraichNews #AccidentInBahraich #SubahSamachar
