Punjab: चंडीगढ़ में 18 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित एक फरवरी के पंजाब दौरे से ठीक पहले चंडीगढ़ के 18 नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। बुधवार सुबह स्कूलों को धमकी भरा ई-मेल प्राप्त होते ही पुलिस को सूचना दी गई। इसके तुरंत बाद पुलिस कंट्रोल रूम से अलर्ट जारी किया गया। सूचना मिलते ही बम डिटेक्शन एंड डिस्पोज़ल स्क्वॉड, ऑपरेशन सेल और संबंधित थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्कूल परिसरों की गहन तलाशी शुरू की गई। कुछ स्कूलों में समाचार लिखे जाने तक तलाशी अभियान जारी है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अब तक किसी भी स्कूल से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी तरह का धमकी भरा ई-मेल या संदेश मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि तय सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई की जा सके। प्रशासन ने स्कूलों को बिना पुष्टि के छुट्टी घोषित न करने की भी सलाह दी है। अधिकारियों का कहना है कि ऐसी अफवाहों से छात्रों, अभिभावकों और आम लोगों में अनावश्यक दहशत फैलती है। स्कूलों को सतर्क रहते हुए नियमित शैक्षणिक गतिविधियां जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। धमकी भरे ई-मेल में “बम ब्लास्ट @ 1:11 बजे” लिखते हुए आपत्तिजनक और भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल किया गया है। ई-मेल में चंडीगढ़ को खालिस्तान बताने, स्कूलों में राष्ट्रगान बंद करने और धार्मिक नारों से जुड़े बयान लिखे गए हैं। साथ ही गुरु रविदास जयंती के अवसर पर डेरा बल्लां आने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने की बात भी कही गई है। धमकी की खबर फैलते ही कई स्कूलों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। अभिभावक आनन-फानन में स्कूल पहुंचे और बच्चों को घर ले गए। कई शिक्षण संस्थानों ने एहतियातन छुट्टी घोषित कर दी। सूत्रों के अनुसार सभी स्कूलों को एक ही ई-मेल भेजा गया था। गौरतलब है कि चंडीगढ़ में इस तरह की धमकी की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। इससे पहले हाईकोर्ट, जिला अदालत, होटल ललित, होटल हयात और सेक्टर-10 स्थित म्यूजियम को भी बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है, लेकिन अब तक पुलिस किसी भी मामले के स्रोत का पता नहीं लगा सकी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2026, 09:32 IST
Punjab: चंडीगढ़ में 18 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी #CityStates #Chandigarh #HaryanaNews #AmarUjalaHaryana #AmarUjalaPunjab #PunjabLatestNews #PunjabTodayNews #HaryanaLiveNews #PunjabNewsLive #HaryanaLatestNews #SubahSamachar
