बीएचयू अस्पताल में लापरवाही: 15 दिन तक बिस्तर पर पड़े रहे पद्मश्री डॉ. टीके लहरी, सिस्टम आईसीयू में

बीएचयू अस्पताल में मरीजों की सेवा के लिए रोज दो किलोमीटर पैदल चलकर अस्पताल जाने वाले जाने माने कार्डियोथोरेसिक सर्जन पद्मश्री डॉ. टीके लहरी इन दिनों बीमार चल रहे हैं। बीएचयू अस्पताल प्रशासन के लिए इससे बड़ी संवेदनहीनता और क्या होगी कि डॉ. लहरी 15 दिन से बिस्तर पर पड़े रहे और किसी को इसकी भनक नहीं लगी। मंगलवार को उनके एक करीबी अहमद अली ने जब इसकी जानकारी आईएमएस निदेशक को दी तो हड़कंप मच गया। आनन- फानन देर शाम एंबुलेंस के साथ मेडिकल टीम उनके नरिया स्थित आवास पहुंची और सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के सीटीवीएस डिपार्टमेंट के आईसीयू में भर्ती कराया। बीएचयू कैंपस के नरिया गेट के सामने मेडिकल इन्क्लेव गेट पर घुसते ही उनका घर है। इसी कैंपस में आईएमएस बीएचूय के निदेशक प्रो. एसएन संखवार सहित वरिष्ठ चिकित्सकों का आवास है। इसके बाद भी 15 दिन से डॉक्टर लहरी के बेड पर पड़े रहने और उनके स्वास्थ्य के बारे में किसी ने जानकारी नहीं ली। डॉक्टर लहरी को पांच दशक से जानने वाले नरिया निवासी अहमद अली का कहना है कि वो 15 दिन से बीमार होकर घर में पड़े रहे। तबीयत इतनी बिगड़ गई थी कि उनको नित्य क्रिया करने में भी समस्या हो रही थी। जब वो बाहर दिखाई नहीं दिए तो उनके घर गया। पता चला कि उनकी तबीयत ज्यादा खराब है। अहमद अली ने बताया कि उनसे अस्पताल में भर्ती होने को कहा, लेकिन पहले तो वो नहीं माने। उनकी पीड़ा देखी नहीं गई। 27 जनवरी को ईएमएस निदेशक प्रो. एसएन संखवार से मिलने उनके कार्यालय गया और डॉक्टर लहरी के बीमार होने की जानकारी दी। डिप्टी एमएस को भी जानकारी दी। फिर क्या था डॉक्टर साहब के घर एंबुलेंस आई और भर्ती करवाया गया। अहमद अली ने बताया कि मरीजों के लिए पूरा जीवन समर्पित करने वाले डॉक्टर लहरी के साथ ऐसा होगा कि उनकी खोज खबर कोई नहीं लेगा, इससे बड़ी संवदेनहीनता और क्या हो सकती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2026, 09:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बीएचयू अस्पताल में लापरवाही: 15 दिन तक बिस्तर पर पड़े रहे पद्मश्री डॉ. टीके लहरी, सिस्टम आईसीयू में #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiNews #ImsBhuVaranasi #BhuHospital #SubahSamachar