अमृतसर में लारेंस रोड पर पीएनबी कर्मचारियों का प्रदर्शन
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) कर्मचारियों ने अमृतसर के लारेंस रोड स्थित पीएनबी कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन पंजाब नेशनल बैंक स्टाफ यूनियन पंजाब के अध्यक्ष एवं पंजाब बैंक फेडरेशन के डिप्टी जनरल सेक्रेटरी किशोर सिंह के नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर किशोर सिंह ने कहा कि यह हड़ताल वर्ष 2015 से लंबित मांगों को लागू करवाने के लिए की गई थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कोई लंबा आंदोलन नहीं, बल्कि सांकेतिक हड़ताल थी, जो पूरे देश में आयोजित की गई थी। जिसे लेकर आज दूसरे दिन भी यहां प्रदर्शन किया गया
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2026, 09:31 IST
अमृतसर में लारेंस रोड पर पीएनबी कर्मचारियों का प्रदर्शन #SubahSamachar
