Jind News: ग्रामीणों ने पंप हाउस के निर्माण का कार्य रुकवाया

जुलाना। पौली गांव में पंप हाउस का निर्माण कार्य चल रहा है। ग्रामीणों ने निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आरोप ठेकेदार पर लगाते हुए काम को रुकवा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि गुणवत्ता पर ध्यान न देने से पंप हाउस जल्दी खराब हो जाएगा। पौली गांव निवासी कुलबीर, संदीप व राजेंद्र आदि ने बताया कि गांव में बरसाती पानी से हर वर्ष फसल खराब हो जाती है जिससे किसानों को आर्थिक संकट से होकर गुजरना पड़ रहा है। प्रशासन और सरकार की ओर से अब पंप हाउस के नवीनीकरण का काम कराया जा रहा है लेकिन ठेकदार घटिया सामग्री लगा रहे हैं। कई बार इसकी शिकायत की गई लेकिन कोई भी समाधान नहीं हो पाया। ग्रामीणों ने पंप हाउस के निर्माण कार्य को रुकवा दिया है। ग्रामीणों की मांग है कि निर्माण में बढ़िया सामग्री प्रयोग की जाए। अगर समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीण पंप हाउस को निर्माण नही होने देंगे। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत डीसी को दी है। इस मामले में डीसी डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि अभी तक उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है। अगर निर्माण कार्य में घटिया सामग्री प्रयोग की जा रही है तो मौके पर अधिकारियों को भेज कर जांच की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2023, 23:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jind News: ग्रामीणों ने पंप हाउस के निर्माण का कार्य रुकवाया #Jind #VillagersStoppedTheConstructionOfPumpHouse #SubahSamachar