यूपी स्टेट अंडर-15 में लखनऊ के लोनीबेन पावे और शिवम यादव बने चैंपियन

बहराइच में आयोजित राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में युवा खिलाड़ियों ने शनिवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए खेल प्रतिभा का बेहतरीन परिचय दिया। अंडर-15 और अंडर-19 बालक एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले रोमांचक रहे, वहीं डबल्स मुकाबलों में भी खिलाड़ियों की जुझारू खेल भावना देखने को मिली। अंडर-15 बालक एकल के फाइनल मुकाबले में लखनऊ के लोनीबेन पावे ने अभय रस्तोगी को 21-17, 21-16 से पराजित कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। मुकाबला शुरुआत से ही कड़ा रहा, लेकिन निर्णायक क्षणों में लोनीबेन ने बेहतर खेल दिखाते हुए जीत हासिल की। वहीं अंडर-19 बालक एकल के फाइनल में शिवम यादव ने नीतेश ठाकुर को 21-17, 21-16 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। दोनों खिलाड़ियों के बीच हुए इस मुकाबले में तेज रैलियों और सटीक शॉट्स ने दर्शकों को खूब रोमांचित किया

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 20, 2025, 20:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


यूपी स्टेट अंडर-15 में लखनऊ के लोनीबेन पावे और शिवम यादव बने चैंपियन #SubahSamachar