Jhansi: फ्लाईओवर निर्माण से घंटों फंसे रहे वाहन, मेडिकल बाईपास पर रूट डायवर्ट की लोगों को नहीं है जानकारी

कानपुर-शिवपुरी हाईवे पर मेडिकल बाईपास तिराहे के पास बन रहा फ्लाईओवर वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। रूट डायवर्ट होने की सूचना महानगरवासियों को न दिए जाने के कारण बृहस्पतिवार को हाईवे पर वाहनों का लंबा जाम लगा रहा। वाहन रेंगकर निकलने को मजबूर रहे। एनएचएआई अफसर जहां निर्माण कार्य के चलते दिक्कत होने की बात कहते रहे वहीं शहर के यातायात अफसरों को घंटों लगे जाम की जानकारी तक नहीं थी। बन रहा960 मीटर लंबा फ्लाईओवर झांसी मेडिकल बाईपास पर लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं व वाहनों के जाम को लेकर कानपुर-शिवपुरी हाईवे पर करीब 960 मीटर लंबा और 4-लेन वाला फ्लाईओवर बनाया जा रहा है। एनएचएआई ने इस पर काम शुरू करा दिया है। अफसरों का कहना है कि फ्लाईओवर का निर्माण होने के बाद हादसों में कमी आएगी और भारी वाहन हाईवे से सीधे निकल सकेंगे। इससे जाम की समस्या खत्म हो जाएगी। उक्त निर्माण के कारण सुबह से हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। सखी के हनुमान मंदिर से निकलने वाले वाहन घंटों रेंग-रेंग कर चलने पर मजबूर रहे। एनएचएआई अफसरों ने इस बात की जानकारी तक महानगरवासियों को उपलब्ध नहीं कराई है कि रूट डायवर्ट किया गया है। पिछले दो-तीन दिन से यही हालात बने हुए हैं। फ्लाईओवर के निर्माण के कारण सर्विस रोड से वाहनों को निकाला जा रहा है। ऐसे में वाहनों को निकलने में दिक्कत आ रही है। करीब एक से डेढ़ माह तक कुछ समस्या आएगी। इसके बाद जाम की समस्या पूरी तरह खत्म हो जाएगी। भारी वाहनों को फ्लाईओवर से निकाला जाएगा और शहर में आने वाले वाहन नीचे से आसानी से निकल सकेंगे। अविनाश, डिप्टी मैनेजर, एनएचएआई झांसी-मेडिकल बाईपास पर जाम की स्थिति नहीं है। शहर में वाहनों का आना-जाना सामान्य बना हुआ है। यातायात कर्मी व्यवस्था को संभाले हुए हैं। उमाकांत ओझा, टीआई हाईवे पर लगे जाम का वीडियो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 30, 2026, 04:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi: फ्लाईओवर निर्माण से घंटों फंसे रहे वाहन, मेडिकल बाईपास पर रूट डायवर्ट की लोगों को नहीं है जानकारी #CityStates #Jhansi #JamOnJhansiHighway #JhansiRouteDiversionBecameAProblem #TrafficDisruptedInJhansi #SubahSamachar