Jaipur News: कांग्रेस ने चार जिलों में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की, जयपुर शहर का जिम्मा सुनील शर्मा को

कांग्रेस ने संगठन सृजन अभियान के तहत बचे हुए पांच जिलों में से चार जिलों के जिलाध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है। जयपुर शहर के जिलाध्यक्ष के रूप में सुनील शर्मा को नियुक्त किया गया। शर्मा पिछले लोकसभा चुनाव में जयपुर से कांग्रेस के उम्मीदवार थे, लेकिन उन्होंने विवाद के बाद टिकट लौटा दिया था। पार्टी ने प्रतापगढ़ में दिग्विजय सिंह पुरावत, झालावाड़ में वीरेंद्र सिंह गुर्जर और बारां में हंसराज मीणा को जिलाध्यक्ष बनाया है। राजसमंद में अब भी जिलाध्यक्ष की घोषणा बाकी है। माना जा रहा है कि राजसमंद को लेकर भी पार्टी जल्द ही निर्णय लेगी। संगठनात्मक नियुक्तियों के इस फैसले को आगामी पंचायत और निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस की रणनीति और जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने वाला कदम माना जा रहा है। इससे पहले नवंबर में 45 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की जा चुकी थी। अब तक राजस्थान के 50 जिलों में 49 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति हो चुकी है। नियुक्ति राहुल गांधी के फीडबैक और संगठन के फार्मूले के अनुसार की गई। यह भी पढें-राजस्थान विधानसभा:सदन में लेपर्ड मूवमेंट का मुद्दा उठा,सरकार बोली इमरजेंसी प्रीडेटर प्रोटोकॉल करेंगे लागू Jaisalmer News:जैसलमेर की रातें रोशन होंगी, मरू महोत्सव में पहली बार ड्रोन लाईट शो से सजेगी गोल्डन सिटी लोकसभा चुनाव के दौरान सुनील शर्मा के आरएसएस समर्थक मंच “जयपुर डायलॉग्स” पर जाने का वीडियो सामने आने के बाद विवाद हुआ था। कांग्रेस नेताओं की आपत्ति के बाद शर्मा ने उम्मीदवारगी छोड़ने की पेशकश की थी और उनकी जगह प्रताप सिंह खाचरियावास को टिकट दिया गया था। गुरुवार को हुई मीटिंग में प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने 4 जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान किया। बैठक में संगठन निर्माण, सक्रियता, एसआईआर और मनरेगा से जुड़े आंदोलनों पर भी चर्चा हुई। इसमें नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंह, सचिन पायलट और प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा भी मौजूद थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 30, 2026, 04:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jaipur News: कांग्रेस ने चार जिलों में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की, जयपुर शहर का जिम्मा सुनील शर्मा को #CityStates #Jaipur #Rajasthan #Congress #DistrictPresidentAppointment #JaipurDistrict #OrganizationalCampaign #RahulGandhiFeedback #OrganizationalSetup #RajasthanCongress #SubahSamachar