UP: 126 घंटे का ऑपरेशन, 60 पुलिसकर्मी,तीन घंटे की मुठभेड़; राज चौहान की हत्या करने वाला मंसूरी ऐसे हुआ ढेर

राज चौहान हत्याकांड में शामिल आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने करीब 126 घंटे तक ऑपरेशन चलाया। डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास और डीसीपी पश्चिमी जोन आदित्य सिंह के साथ 9 टीमें लगीं, जिसमें 60 पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस ने गेस्ट हाउस से लेकर हमलावरों के भागने वाली जगहों पर लगे 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे। 25 से अधिक संदिग्धों को गिरफ्तार कर पूछताछ की। तब पुलिस करीब तीन घंटे की मुठभेड़ के बाद पुलिस तीन आरोपियों को पकड़ सकी। इनमें से एक मुठभेड़ में ढेर हो गया। हत्याकांड के बाद डीसीपी सिटी ने 9 टीमें बनाई थीं। एक टीम ने सबसे पहले गेस्ट हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर को कब्जे में लिया। इसके फुटेज चेक किए गए। रात की वजह से यह पूरी तरह से साफ नहीं थे। दूसरी टीम ने गेस्ट हाउस के बाहर भी आने-जाने वाले मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकाली। कैमरों से कुछ ज्यादा पता नहीं चल पा रहा था। इसके साथ ही दो टीम ने यमुनापार इलाके के उन युवकों को चिह्नित किया, जो दबंगई करते हैं। 5 टीम उन सभी की धरपकड़ में लगी, जिनका भी नाम हत्याकांड में सुना जा रहा था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 30, 2026, 04:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: 126 घंटे का ऑपरेशन, 60 पुलिसकर्मी,तीन घंटे की मुठभेड़; राज चौहान की हत्या करने वाला मंसूरी ऐसे हुआ ढेर #CityStates #Agra #UttarPradesh #RajChauhanMurderCase #AgraEncounter #MansuriKilled #PoliceOperation126Hours #UpPolice #AgraCrimeNews #CctvInvestigation #History-sheeter #PoliceGunfight #राजचौहानहत्याकांड #SubahSamachar