MP Weather Today: आधे प्रदेश में छाया कोहरा,स्ट्रॉन्ग सिस्टम से 3 दिन बदलेगा मौसम,भोपाल-इंदौर-ग्वालियर भीगेंगे

मध्य प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। आधे प्रदेश को शुक्रवार सुबह घने कोहरे ने जकड़ लिया, वहीं अब स्ट्रॉन्ग वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से 31 जनवरी से 2 फरवरी तक लगातार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। IMD भोपाल के मुताबिक, इस सिस्टम का असर राजधानी भोपाल से लेकर इंदौर और ग्वालियर तक देखने को मिलेगा। शुक्रवार तड़के भोपाल, ग्वालियर, चंबल, सागर, जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग के 24 जिलों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहा। कई इलाकों में सुबह 10 बजे तक धूप नहीं निकल सकी, जिससे जनजीवन और यातायात प्रभावित हुआ। इन जिलों में छाया घना कोहरा ग्वालियर, रीवा, शहडोल, सागर, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, राजगढ़, विदिशा, निवाड़ी, दतिया, श्योपुर, मुरैना, भिंड, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, पन्ना, कटनी, सतना, मैहर, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में दृश्यता काफी कम दर्ज की गई।मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा के अनुसार, “पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू होगा। इससे पहले कोहरे का असर बना रहेगा।” तीन दिन बारिश का अलर्ट 31 जनवरी:ग्वालियर, मुरैना, दतिया, भिंड, श्योपुर, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, विदिशा, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर 1 फरवरी: नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, भोपाल, विदिशा, सागर, रायसेन, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा 2 फरवरी:भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत 40 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट, जिसमें नर्मदापुरम, देवास, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, धार, कटनी, उमरिया, शहडोल, सिंगरौली जैसे जिले शामिल हैं। यह भी पढ़ें-एमपी में ओले-बारिश के बाद कोहरे की चादर, 31 जनवरी से फिर बदलेगा मौसम, दो दिन रहेगा असर बारिश के बाद बढ़ेगी ठंड हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी का असर मध्य प्रदेश तक पहुंच रहा है। ऊपरी वायुमंडल में तेज जेट स्ट्रीम हवाएं सक्रिय हैं, जिससे ग्वालियर-चंबल अंचल में दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग का कहना है कि सिस्टम के लौटने के बाद ठंड और तीखी होगी, और दिन-रात के तापमान में और गिरावट आएगी। यह भी पढ़ें-आर्थिक सर्वेक्षण पर सीएम डॉ. यादव बोले-आर्थिक ताकत के रूप में उभरी भारत की पहचान प्रशंसनीय मंदसौर सबसे ठंडा, पचमढ़ी भी कांपा बारिश-ओलों का दौर थमते ही प्रदेश में सर्दी और कोहरा और गहराया। गुरुवार सुबह 20 से ज्यादा जिलों में घना कोहरा छाया रहा। मंदसौर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे चला गया, जबकि पचमढ़ी प्रदेश का दूसरा सबसे ठंडा स्थान रहा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 30, 2026, 04:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP Weather Today: आधे प्रदेश में छाया कोहरा,स्ट्रॉन्ग सिस्टम से 3 दिन बदलेगा मौसम,भोपाल-इंदौर-ग्वालियर भीगेंगे #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #Morena #Rewa #Sehore #Shahdol #Ujjain #Jabalpur #Gwalior #Satna #Bhind #SubahSamachar